SA20- राशिद खान ने रचा इतिहास, लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम को मिली हार; दिल्ली कैपिटल्स की टीम शीर्ष पर

SA20 MI Cape Town vs Pretoria Capitals, 20th Match: साउथ अफ्रीका 20 (SA20)में मुंबई इंडियंस की टीम एमआई केपटाउन (MI Cape Town) के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्रिटोरिया

4 1 34
Read Time5 Minute, 17 Second

SA20 MI Cape Town vs Pretoria Capitals, 20th Match: साउथ अफ्रीका 20 (SA20)में मुंबई इंडियंस की टीम एमआई केपटाउन (MI Cape Town) के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) के खिलाफ इतिहास रचा। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए। ऐसे करने वाले वह दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। कैरेबियाई क्रिकेट ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)इम मामले में शीर्ष पर हैं। 24 साल के राशिद खान ने 371 मैच में 500 विकेट झटके हैं। वहीं 39 साल के ब्रावो ने 556 मैच में 614 विकेट लिए हैं।

राशिद खान (Rashid Khan) के इस शानदार उपलब्धि के बाद भी एमआई केपटाउन (MI Cape Town) की टीम को हार का सामना करना पड़ा। प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) ने 52 रनों से हराया। प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं एमआई केपटाउन (MI Cape Town) चौथे नंबर पर है।

विल जैक्स की तूफानी पारी

एमआई केपटाउन (MI Cape Town) के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना और प्रिटोरिया के ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और विल जैक्स ने पहले विकेट के लिए शानदार प्रदर्शन किया। राशिद खान ने मेंडिस को 29 रन पर आउट किया। इससे पहले दोनों ने 88 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जैक्स ने सिर्फ 27 गेंदों में 229.62 के स्ट्राइक रेट से 62 रनों की तूफानी पारी खेली। इसमें पांच छक्के और इतने ही चौके शामिल थे। थ्यूनिस डी ब्रुइन (26 गेंदों पर 36 रन) और जेम्स नीशम (18 गेंदों पर नाबाद 22 रन) ने टीम को 182 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।

डेवाल्ड ब्रेविस ने 30 गेंदों पर 46 रन बनाए

182 रन के टारगेट के जवाब में एमआई केपटाउन (MI Cape Town) के ओपनर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन जल्दी आउट हो गए। इससे युवा डेवाल्ड ब्रेविस पर दारोमदार आ गया। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। अनुभवी तेज गेंदबाज एनरिक नार्खिया ने उन्हें पवेलियन भेजा। उन्होंने 30 गेंदों पर 46 रन बनाए। मध्य क्रम में आए सैम करन और रासी वैन डेर डूसन ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन क्रमशः 22 और 24 रन के स्कोर पर आउट हो गए। एमआई केपटाउन (MI Cape Town) की टीम 18.1 ओवर में 130 रन पर सिमट गई

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

National Medical Commission: मेडिकल कॉलेजों की AI से निगरानी, गलत डाटा अपलोड होने पर 1 करोड़ तक जुर्माना

नलिनी रंजन, पटना। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) अब स्मार्ट हो गया है। अब मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण नहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से निगरानी करेगी। इसी के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की मान्यता दी जाएगी। एनएमसी की ओर स

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now