कांग्रेस पार्टी का नव संकल्प चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक उदयपुर में होगा, जिसमे कांग्रेस पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता 13 मई को सुबह ही उदयपुर पहुंचेंगे। राहुल गांधी मेवाड़ एक्सप्रेस ट्रेन से 74 पार्टी नेताओं के साथ 13 मई की सुबह 7 बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे। 12 मई की शाम 7 बजे राहुल अन्य पार्टी नेताओं के साथ शाम 7 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से उदयपुर के लिए रवाना होंगे।
वहीं चिंतन शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी निजी विमान से उदयपुर पहुंचेंगी। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के कमेटियों के नेता समेत अन्य 150 नेता उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में रुकेंगे। जबकि पार्टी के करीब 300 नेता ओरिका रिसोर्ट, अनंता रिसोर्ट समेत अन्य होटलों में रुकेंगे।
कांग्रेस के चिंतन शिविर में करीब 450 नेता शामिल होंगे। ये सभी वो नेता हैं जो पार्टी में किसी न किसी अहम पद पर हैं या फिर सरकार में किसी अहम पद पर रह चुके हैं। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं। ऐसे में चिंतन शिविर को सफल बनाने के लिए अशोक गहलोत पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी।
कांग्रेस चिंतन शिविर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों को लेकर भी बड़ा फैसला ले सकती है। बता दें कि हाल ही में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आये थे और इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था। ऐसे में पार्टी इन राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भी बड़ा फैसला ले सकती है। वहीं आने वाले राज्यों (गुजरात और हिमाचल प्रदेश) में चुनावों को लेकर कुछ अहम दिशा-निर्देश पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिए जा सकते हैं।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.