Know Your Leader- अपने महापुरुषों की जीवनी पढ़ें, आपस में घुलें-मिलें, देश भर के युवाओं से बातचीत में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Know Your Leader: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार (23 जनवरी, 2023) को पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) के मौके पर कुछ युवाओं से मुलाकात की। ‘अपने नेता को जानो’ (Know Your Leader)

4 1 44
Read Time5 Minute, 17 Second

Know Your Leader: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार (23 जनवरी, 2023) को पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) के मौके पर कुछ युवाओं से मुलाकात की। ‘अपने नेता को जानो’ (Know Your Leader) कार्यक्रम के तहत चुने गए युवाओं से प्रधानमंत्री ने खुलकर बातचीत की और उन्हें ऐतिहासिक हस्तियों की जीवनी पढ़ने की सलाह दी।

ऐतिहासिक हस्तियों की जीवनी पढ़ने की दी सलाह

इस दौरान, उन्होंने युवाओं से नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनसे हम क्या सीख सकते हैं, इस पर चर्चा की। उन्होंने युवाओं से कहा, “आपने नेताजी के जीवन का गहराई से अध्ययन किया होगा। अब गहराई से किया है या गूगल से ये तो पता नहीं। आजकल लोग गहराई से नहीं गूगल से अध्ययन करते हैं।” पीएम मोदी ने अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर युवाओं से संवाद किया। इस कार्यक्रम के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए देशभर से युवाओं को चुना गया था। इससे पहले ये युवा संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।

पीएम से मुलाकात और सेंट्रल हॉल में बैठने का अवसर मिलने पर युवाओं ने जाहिर की खुशी

प्रधानमंत्री से मुलाकात और संसद के संट्रल हॉल में बैठने का अनूठा अवसर मिलने पर युवाओं ने खुशी जाहिर है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से इतने सारे लोगों के आने से उन्हें यह भी समझने का मौका मिला कि विविधता में एकता क्या होती है।

देशभर 80 युवाओं को चुना गया था

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में संसद में पुष्पांजलि समारोह में भाग लेने के लिए देशभर से 80 छात्रों को चुना गया था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि एक विस्तृत, उद्देश्यपूर्ण और योग्यता आधारित प्रक्रिया, जिला और राज्य स्तर पर भाषण प्रतियोगिता और नेताजी के जीवन और योगदान पर प्रतियोगिता के माध्यम से विश्विद्यालयों से चयन के माध्यम से इन युवाओं का चयन किया गया। इनमें से 31 संसद को सेंट्रल हॉल में आयोजित पुष्पांजलि समारोह में नेताजी के योगदान पर बोलने का भी अवसर मिला।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Quiz: बताएं आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेट

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now