राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक कलेक्शन एजेंट (Collection agent)ने लूट की झूठी शिकायत दर्ज करवाकर 60 लाख रुपये पार कर दिए. इस मामले की जब पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला सामने आ गया. पुलिस ने कलेक्शन एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ उसके पास से 60 लाख रुपये कैश भी बरामद कर लिया गया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मिराज खान नाम का एक कलेक्शन एजेंट थाने आया और शिकायत कर कहा कि उसने किशनगंज इलाके से 60 लाख रुपये कैश इकट्ठा किया था. इसके बाद सारा कैश देने जा रहा था, तभी रास्ते में तीन लुटेरों ने बेहोश करके लूट लिया.
मिराज ने शिकायत में कहा था कि जब वो प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचा तो चेहरे पर कपड़ा बांधे तीन लुटेरे पास आए और पिस्टल दिखाया और वैन में पीछे की तरफ कैश और मुझे बंद कर दिया. इसके बाद उसके चेहरे पर कोई बेहोशी की दवा स्प्रे कर दी. मिराज ने आगे कहा कि जब होश आया तो देखा कि वो बर्फखाना गोल चक्कर पर था.
यह भी पढ़ें: नौकरानी बनकर लूटे 45 लाख... आनंद विहार में पकड़ा गया नेपाल का गैंग, दिल्ली सहित कई राज्यों में कर चुके वारदात
मिराज की इस शिकायत पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. प्रताप नगर मेट्रो से लेकर पुलिस ने बर्फखाना गोल चक्कर तक के कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच के दौरान पुलिस को कहीं किसी लूट का सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने मिराज से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच कबूल लिया. मिराज की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दोस्त के घर से 60 लाख रुपये कैश बरामद कर लिया है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.