महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में एक निजी कोचिंग सेंटर में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी की वारदात सामने आई है. इस घटना को कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने ही अंजाम दिया है. इसकी सूचना मिलने पर नाराज स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़ भी किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण किया. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.
नांदेड़ शहर के भाग्यनगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि 2 सितंबर (सोमवार) को पीड़ित छात्रा के साथ आरोपी शिक्षक नागेश जाधव (48) ने छेड़छाड़ किया था. इसके बाद पीड़िता ने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया था. जैसे ही छेड़छाड़ की खबर इलाके में फैली, गुस्साए स्थानीय निवासी सोमवार को कोचिंग सेंटर में जमा हो गए और वहां तोड़फोड़ करने लगे. पीड़ित पक्ष ने थाने को सूचिता किया.
पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट) की संबंधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़ के खिलाफ अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस इस मामले की भी जांच करेगी.
बताते चलें कि पिछले महीने महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में तीन मासूम बच्चियों के साथ स्कूल में शर्मनाक हरकत की बात सामने आई थी. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में किनगांव राजा थाने में 10 वर्षीय मासूम पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी के साथ स्कूल के टीचर ने शर्मनाक हरकत की थी.
पीड़िता ने बताया कि टीचर ने उसके अलावा साथ पढ़ने वाली दो अन्य लड़कियों से भी गंदी हरकत की थी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता कक्षा चार में पढ़ती है. वह 21 अगस्त को क्लास में दूसरे छात्र- छात्राओं के साथ मौजूद थी. तभी शाम 4 बजे टीचर खुशालराव उगले ने छात्रों से कहा की क्लास की खिड़कियां बंद कर दो. इसके बाद टीचर ने दरवाजा भी बंद कर लिया. क्लास में लगी टीवी को चालू कर दिया.
इसके बाद टीचर पीड़िता के नजदीक बैठ गया और उसकी छाती पर हाथ फेरने लगा. उसके प्राइवेट पार्ट को भी छूने लगा. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसी दिन टीचर ने दो अन्य छात्राओं को भी गलत तरीके से टच किया था. पीड़ित मासूम से जब पूछा गया की टीचर ऐसी हरकत कब से कर रहा है, तो उसने बताया ऐसा वह पिछले साल से ऐसी हरकत कर रहा है. अब जाकर उसने इस मामले का खुलासा किया.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.