हरियाणा के फरीदाबाद में गो-तस्करी के शक में 12वीं कक्षा के छात्र आर्यन मिश्रा (19 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अनिल कौशिक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.आरोपहै कि पुलिस अनिल कौशिक को गोरक्षक बताने से बच रही है. लेकिन अनिल कौशिक का सोशल मीडिया अकाउंट उसके गोरक्षक होने की पोल खोल रहा है. अनिल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर गाने बनाकर गोरक्षक होने का बखान कई वीडियो में किया है.
मुख्य आरोपी अनिल कौशिक का फेसबुक पर लिव फॉर नेशन आईडी से एक अकाउंट बना है. जिस पर वो गोरक्षा से जुड़ेकई पोस्ट करता था. साथहीअनिल ने गौतस्करों को चौराहे पर पीटने का बखान भी अपने सोशल मीडिया फ्लेट फॉर्म पर खूब किया है और कुछ फोटोहथियार के साथ पोस्ट किए.
अनिल कौशिक कालिव फॉर नेशन नाम का सोशल मीडिया अकाउंट
ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि आमतौर पर इस तरह के मामले में पुलिस एक्शन लेती है. पर हथियारों के साथ फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने अनिल के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया. इसके अलावा स्थानीय लोगों का कहना है कि आर्यन हत्या के मामले में पुलिस की ऐसी कौन सी मजबूरी है, जिसकी वजह से पुलिस उसे गौरक्षक मानने तक से इनकार कर रही है.
मृतकआर्यन मिश्रा ने पुलिस खड़े किए कई सवाल
बता दें एक फोटो में अनिल कौशिक फरीदाबाद के पूर्व कमिश्नर आईपीएस विकास अरोड़ा को राधा- कृष्ण की तस्वीर भेंट करता दिखाई दे रहा है. एक में दिख रहा है कि गौरक्षकों ने गौतस्करों से गौवंश बचाया. इस तरह के कई वीडियो की लिव फॉर नेशन ग्रुप पर भरमार है. गौरक्षा के लिए सरकार ने कानून बनाया हुआ है. पुलिस टीमें लगातार ऐसी सूचनाओं पर काम करती हैं. बावजूद इसके गौरक्षक लगातार हत्या जैसी बेहद संगीन वारदातों को बेधड़क होकर अंजाम देते हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.