Hardoi- फोन पर Reel देखने को लेकर हुआ विवाद, सिरफिरे ने बांके से काट दी गर्दन

4 1 25
Read Time5 Minute, 17 Second

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले बांके से काटकर एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि युवकों में मोबाइल पर रील देखने को लेकर विवाद हुआ था. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच चल रही है.

यह वारदात बघौली थाना क्षेत्र के उम्मरपुर मजरा बेहटा मुर्तजाबक्श गांव में हुई. कमलू पड़ोस में ही बालकराम के मकान के दरवाजे पर बैठकर कुछ लोगों के साथ फोन पर रील देख रहा था. उसके साथ महा सिंह नाम का शख्स भी बैठा हुआ था.

रील देखने को लेकर दो युवकों में हुआ विवाद

अपनी पसंद की रील देखने को लेकर कमलू और महा सिंह के बीच विवाद हो गया. इनके बीच बात इतनी बढ़ गई कि महा सिंह अपने घर से बांका ले आया और कमलू की गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद चीख पुकार मच गई और महा सिंह हाथ में बांका लेकर खेतों के रास्ते भाग गया.

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की

मौके पर मौजूद लोग खून से लथपथ कमलू को स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बघौली पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. इस मामले पर एएसपी नृपेंद्र ने बताया कि हत्या के कारणों की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोबाइल रील देखने को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी को तलाश के लिए थाना प्रभारी समेत पुलिस की टीमें लगाई गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Devara Trailer: जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन, विलेन बनकर सैफ देंगे डबल टक्कर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now