उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले बांके से काटकर एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि युवकों में मोबाइल पर रील देखने को लेकर विवाद हुआ था. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच चल रही है.
यह वारदात बघौली थाना क्षेत्र के उम्मरपुर मजरा बेहटा मुर्तजाबक्श गांव में हुई. कमलू पड़ोस में ही बालकराम के मकान के दरवाजे पर बैठकर कुछ लोगों के साथ फोन पर रील देख रहा था. उसके साथ महा सिंह नाम का शख्स भी बैठा हुआ था.
रील देखने को लेकर दो युवकों में हुआ विवाद
अपनी पसंद की रील देखने को लेकर कमलू और महा सिंह के बीच विवाद हो गया. इनके बीच बात इतनी बढ़ गई कि महा सिंह अपने घर से बांका ले आया और कमलू की गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद चीख पुकार मच गई और महा सिंह हाथ में बांका लेकर खेतों के रास्ते भाग गया.
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की
मौके पर मौजूद लोग खून से लथपथ कमलू को स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बघौली पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. इस मामले पर एएसपी नृपेंद्र ने बताया कि हत्या के कारणों की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोबाइल रील देखने को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी को तलाश के लिए थाना प्रभारी समेत पुलिस की टीमें लगाई गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.