इन 5 चीजों में होता है चुंबकीय गुण, घर में रखने से खिंचा चला आता है पैसा

Vastu Tips for Home: कई बार इंसान मेहनत करके पैसा तो कमा लेता है, लेकिन बचता नहीं है. आलम यह होता है कि जीवन गुरबत में ही गुजरता है और उसको इस वजह से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके पीछे की वजह वास्तु दोष हो सकता है. जरूरी है कि सम

4 1 32
Read Time5 Minute, 17 Second

Vastu Tips for Home: कई बार इंसान मेहनत करके पैसा तो कमा लेता है, लेकिन बचता नहीं है. आलम यह होता है कि जीवन गुरबत में ही गुजरता है और उसको इस वजह से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके पीछे की वजह वास्तु दोष हो सकता है. जरूरी है कि समय रहते वास्तु दोष को दूर कर लिया जाए. घर में वास्तु के अनुसार, कुछ चीजों को रखना शुभ माना जाता है. इन चीजों को रखते ही धन लाभ के योग बनने लगते हैं और आर्थिक तंगी दूर होने लगती है. आज के लेख में ऐसे ही 5 चीजों के बारे में बताएंगे.

तुलसी

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है. जिस घर में तुलसी की रोजाना सुबह-शाम पूजा कर जल अर्पित किया जाता है. ऐसे घर में हमेशा सुख-समृद्धि और खुशहाली बने रहती है. धन के योग बनाने के लिए घर में तुलसी कै पौधा जरूर लगाएं.

मोर पंख

मोर का पंख माता लक्ष्मी और इंद्रदेव को अतिप्रिय है. इसको घर में रखने से सुख-शांति के साथ-साथ धन की आवक होती है. मोर का पंख भगवान श्रीकृष्ण का भी प्रतीक माना जाता है. मोर पंख को लाकर सही दिशा में रखने से धन आगमन होने लगता है.

हाथी की मूर्ति

चांदी से बने हाथी की मूर्ति को घर में रखने वास्तु दोष ठीक होता है. ऐसे में बाजार से चांदी से बनी हाथी को प्रतिमा को लाकर घर में स्थापित करना चाहिए. इससे नौकरी-व्यापार में उन्नति होती है, साथ ही यह राहु-केतु के प्रभाव से भी बचाता है.

मां लक्ष्मी के चरण

धन की देवी मां लक्ष्मी को माना जाता है. अगर धनवान होना चाहते हैं तो जरूरी है कि मां लक्ष्मी की कृपा मिले. इसके लिए उनको प्रसन्न करना बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र में मां लक्ष्मी के आर्टिफिशियल चरणों को घर में रखना शुभ होता है. इससे धन आगमने के स्रोत बनने लगते हैं.

स्वास्तिक

घर में स्वास्तिक का चिह्न जरूर बनाना चाहिए. ये भगवान गणेश और मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. घर में स्वास्तिक का चिह्न बनाने से भगवान गणेश सभी विघ्नों को दूर करते हैं और मां लक्ष्मी धन लाभ कराती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Jharkhand: हेमंत सोरेन की अधिकारियों संग बैठक, दिए कई जरूरी दिशा-निर्देश; मानव तस्करी पर सरकार सख्त

राज्य ब्यूरो, रांची। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में मानव तस्करी पर रोक लगाने के संबंध में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान सीएम ने कहा कि मानव तस्करी की घटनाओं पर राज्य सरकार गंभीर है। हर हाल में इस पर रोक लगाना ह

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now