General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
सवाल 1 - नदियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 1 - बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.
सवाल 2 - डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है? जवाब 2 - नॉर्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है.
सवाल 3 - किस नदी को "राजस्थान की जीवन रेखा" कहा जाता है? जवाब 3 - चम्बल नदी "राजस्थान की जीवन रेखा" कहा जाता है.
सवाल 4- कौन सी नदी "दक्षिण गंगा" के नाम से जानी जाती है? जवाब 4 - गोदावरी नदी "दक्षिण गंगा" के नाम से जानी जाती है.
सवाल 5 - किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती हैं? जवाब 5 - शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.
सवाल 6 - आम की सबसे ज्यादा पैदावार कहां होती है? जवाब 6 - आम की सबसे ज्यादा पैदावार उत्तर प्रदेश में होती है.
सवाल 6 - जंगल है पर पेड़ नहीं, नदी है पर पानी नहीं है, शहर है पर घर नहीं, बताओ क्या है? जवाब 6 - इसका सही जवाब नक्शा है जिसमें सबकुछ होता है लेकिन रीयल में कुछ भी नहीं होता.
सवाल 7 - ऐसी कौन सी चीज है जो समुद्र में पैदा होती है और आपके घर में रहती है? जवाब 7 - नमक, समुद्र में पैदा होता है और हमारे घरों में रहता है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.