IIT भुवनेश्वर की 23 वर्षीय छात्रा ने किया सुसाइड, पूरी होने वाली थी बीटेक की पढ़ाई

4 1 19
Read Time5 Minute, 17 Second

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT),भुवनेश्वर में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. आईआईटी भुवनेश्वर में बीटेक थर्ड ईयर की छात्रा कृतिका राज (23 वर्ष) ने होस्टल की छत से कूदकर जान दे दी. शुरुआती जांच पुलिस का इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. फिलहाल आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.

आईआईटी भुवनेश्वर की 23 वर्षीय छात्रा कृतिका राज दिल्ली की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि देर रात छात्रा एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग की छत से कूद गई, जिसे देखकर अन्य छात्रों ने उसे तुरंत आईआईटी कैंपस के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बाद में उसे कैपिटल हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार,कृतिका राज संस्थान के प्रशासनिक भवन की पांचवीं मंजिल से गिरी थी. आईआईटी भुवनेश्वर ने एक बयान में कहा, "कल रात लगभग 11 बजे, एक छात्रा प्रशासनिक भवन की पांचवीं मंजिल से गिर गई, जिसमें लाइब्रेरी भी है. पुलिस को तुरंत सूचित कर दिया गया और मामले की जांच की जा रही है."

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खुर्दा जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद पूरे कैंपस में शोक है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि छात्रा की मौतके पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके.

Advertisement

(अगर आपके या आपके किसी परिचित में मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

इंजीनियर राशिद की रेगुलर बेल पर आज आएगा फैसला, मिल चुकी है अंतरिम जमानत

News Flash 11 सितंबर 2024

इंजीनियर राशिद की रेगुलर बेल पर आज आएगा फैसला, मिल चुकी है अंतरिम जमानत

Subscribe US Now