Jasprit Bumrah के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट में भी खेलने पर संशय, रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज को लेकर दिया अपडेट

Rohit Sharma on Jasprit Bumrah: टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सितंबर 2022 के बाद से मैदान से दूर हैं। वह पिछले 6 महीने से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। ऑस

4 1 34
Read Time5 Minute, 17 Second

Rohit Sharma on Jasprit Bumrah: टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सितंबर 2022 के बाद से मैदान से दूर हैं। वह पिछले 6 महीने से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उनका चयन नहीं हुआ है। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी वापसी को लेकर अपडेट दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा है कि वे उम्मीद कर रहे है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच में यह तेज गेंदबाज खेले।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर सवाल पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ” जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में मैं इस समय कुछ नहीं कह सकता। बेशक पहले दो टेस्ट मैचों के लिए वह उपलब्ध नहीं होंगे। मुझे लग नहीं रहा लेकिन मैं उम्मीद कर रहा हू कि वह अगले दो टेस्ट मैच खेलेंगे, लेकिन हम उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। पीठ की चोटें हमेशा गंभीर होती हैं। इसके बाद भी हमें काफी क्रिकेट खेलना है। हम एनसीए में डॉक्टरों और फिजियो के साथ लगातार संपर्क में हैं और हम उनसे लगातार बात कर रहे हैं।”

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 2022 टी20 विश्व कप से पहले उन्हें लगी पीठ की चोट से उबरने के बाद इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने वाले थे। इससे पहले उन्हें ग्लूट इंजरी हुई और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इंडियन टीम मैनेजमेंट (Indian Team Management) इस साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस को लेकर सतर्क है और जल्दबाजी नहीं करना चाहता।

जसप्रीत बुमराह की नई चोट ने बढ़ाई मुसीबत

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले साल सितंबर से बैक स्ट्रेस फैक्चर के कारण मैदान से बाहर हैं और बेंगलुरु में बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे थे। उन्हें कम से कम छह सप्ताह के लिए रिहैब की सलाह दी गई थी और वह धीरे-धीरे चोट से उबर रहे थे। उन्होंने 25 नवंबर को प्रशिक्षण फिर से शुरू किया और 16 दिसंबर को एनसीए में गेंदबाजी की। नई चोट उभरने के बाद उनकी वापसी में हुई। इसके कारण उनके बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलने को लेकर भी संदेह है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Train News: फिर टिकट के लिए होगी मारामारी! कोहरे की वजह से 1 मार्च तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, हावड़ा-दिल्ली रूट सबसे ज्यादा प्रभावित; चेक करें लिस्ट

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने घने कोहरे का पूर्वानुमान को देखते हुए लंबी दूरी की 6 ट्रेनों का परिचालन 4 दिसंबर से लेकर 1 मार्च 2024 तक रद्द करने का निर्णय ले लिया है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now