टीम से बाहर होने पर Harry Brook ने निकाली भड़ास, द हंड्रेड में मचाई तबाही; तूफानी शतक ठोक तोड़े कई रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने विश्व कप 2023 के लिए टीम में ना चुने जाने की भड़ास निकाली है। द हंड्रेड लीग में कमाल करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया है। हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड लीग में ऐसी तबाही मचाई कि सारे

4 1 28
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने विश्व कप 2023 के लिए टीम में ना चुने जाने की भड़ास निकाली है। द हंड्रेड लीग में कमाल करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया है। हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड लीग में ऐसी तबाही मचाई कि सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। हालांकि, उनकी पारी टीम के काम ना आ सकी।

दरअसल, इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड लीग में वेल्श फायर के खिलाफ हैरी ब्रूक ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए ऐतिहासिक शतक जड़ा। ब्रूक ने 42 गेंद पर नाबाद 105 रन की पारी खेली। इस दौरान 11 चौके और 7 छक्के जड़े। इस पारी के दौरान हैरी ब्रूक का स्ट्राइक रेट 250 का रहा। हैरी ब्रूक के अलावा नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।

टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज शतक

हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड लीग के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा है। इसके अलावा वह सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले इस लीग में विल जैक्स और विल स्मीज ने शतकीय पारियां खेली हैं। हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान लीग और इंडियन प्रीमियर लीग में भी शतक जड़े हैं। हालांकि आईपीएल में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा था।

वेल्श ने दी पटखनी

बात करें मैच की तो ब्रूक के शतक की बदौलत नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। वहीं, वेल्श फायर की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंद में मैच खत्म कर दिया और नॉर्दन सुपरचार्जर्स को हराया दिया। वेल्श के लिए स्टीफन एस्किनजीब ने 28 गेंद में 58 रन, जॉनी बेयररेस्टो ने 39 गेंद पर 44 रन की पारी खेली। वहीं, जो क्लार्क ने 22 गेंद पर 42 रन की तूफानी पारी खेली।

Edited By: Umesh Kumar

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

ओडिशा में भीषण अग्निकांड: धू-धू कर जलने लगा साड़ी का शोरूम, लाखों की संपत्ति जलकर खाक, चारों ओर मची अफरा-तफरी

संवाद सहयोगी, कटक। कटक के चौधरी बाजार में मौजूद एक साड़ी के शोरूम में शुक्रवार सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि तीन मंजिला वाले इस शोरूम में रखी लाखों रुपये की साड़ी एवं अन्य सामग्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now