तिलक वर्मा ने IPL मैच में रिटायर्ड आउट होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बस यही सोच रहा...

4 1 19
Read Time5 Minute, 17 Second

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-29 मुंबई इंडियंस (MI)ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रनों से हरा दिया था. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. तिलक ने 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 33 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. तिलक की इस इनिंग्स के चलते मुंबई की टीम दिल्ली के सामने206 रनों का टारगेट सेट करने में सफल रही थी.

Advertisement

तिलक ने इस मामले में तोड़ी चुप्पी

तिलक वर्मा मौजूदा आईपीएल सीजन में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के खिलाफ मैच में टीम मैनेजमेंट ने रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया. तिलक उस समय 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे थे. तिलक की जगह मिचेल सेंटनर को बैटिंग के लिए भेजा गया था, लेकिन सेंटनर और कप्तान हार्दिकपंड्या कमाल नहीं कर पाए.

ऐसे में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वोमुकाबला 12 रनों से गंवा दिया था. उस मुकाबले के बाद से तिलक वर्माशानदार फॉर्म में आ चुके हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले में भी अर्धशतकीय पारी (56 रन)खेली थी.

यह भी पढ़ें: 3 लगातार रन आउट से बिगड़ा खेल... हाथ में आया मुकाबला गंवा बैठी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबईने ऐसे पलटी बाजी

Advertisement

अब तिलक वर्मा ने रिटायर्ड आउट होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद तिलक वर्मा ने बताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रिटायर्ड आउट होने के बाद उन्हें क्या महसूस हुआ. तिलक ने कहा कि वो बस यही सोच रहे थे कि टीम के हित में ये फैसला लिया गया है.

तिलक वर्माने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'कुछ नहीं. मैं बस यही सोच रहा था कि उन्होंने टीम के हित में यह फैसला लिया है. इसलिए, मैंने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया औरइस बारे में नकारात्मक तरीके सेनहीं सोचा. बड़ी बात यह है कि आप इसे किस तरहलेते हैं. यह ज्यादा महत्वपूर्ण है.'

tilak
तिलक वर्मा, (फोटो क्रेडिट: AP)

तिलक वर्मा ने आगे कहा, 'इसलिए मैं इस तरह से सोच रहा था. मैं बस यही चाहता हूं कि जहां भी बल्लेबाजी करूं, सहज रहूं.इसलिए मैंने कोच और स्टाफ से कहा कि आप जहां चाहें, वहांमुझे खिलाएं. चिंता मत कीजिए. मैं सहज हूं और अपना बेस्ट दूंगा.'

देखा जाए तो तिलक वर्मा फिलहाल आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज हैं. तिलक ने 5 पारियों में 42.00 की औसत से 210 रन बनाए हैं. मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए तिलक से ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हैं. सूर्यकुमार ने 6 पारियों में 47.80 के एवरेज से 239 रन कूटे हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है अक्षय की केसरी 2, पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now