Team India Bangladesh Tour 2025 schedule: भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे का ऐलान हो गया है. यह दौरा इसी साल अगस्त में होगा. जहां कुल मिलाकर 6 मैच खेले जाएंगे. पहले वनडे सीरीज का आयोजन होगा, उसके बाद टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.
17 अगस्त से सबसे पहले वनडे सीरीज . उसके बाद 20 अगस्त और 23 अगस्त को वनडे मुकाबले होंगे. इसके बाद 26 अगस्त, 29 अगस्त और अंत में 31 अगस्त को टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे. यह द्विपक्षीय सीरीज दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच बढ़ती क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता को और मजबूत करेगी.
यह दौरा भारत के इंग्लैंड के टेस्ट दौरे और घरेलू सत्र के बीच में होगा. भारत जून, जुलाई और अगस्त के महीनों में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलेगा. यह सीरीज 4 अगस्त को खत्म होगी.
यह भी पढ़ें: 4 टेस्ट, 3 ODI और 5 T20... भारत दौरे पर आएगी वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका, देखें फुल शेड्यूल
भारत का घरेलू सत्र अक्टूबर के महीने में शुरू होगाहै, जब वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें भारत का दौरा करेंगीं. भारत का घरेलू सत्र 2 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा, जिसके बाद वे नवंबर-दिसंबर में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेंगे.
भारत दो घरेलू सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस महीने की शुरुआत में सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसमें 19 अक्टूबर से वनडे और 29 अक्टूबर से टी20 मैच शुरू होंगे.
भारत और बांग्लादेश सीरीज 2025
भारत vs बांग्लादेश वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 17 अगस्त, रविवार – मीरपुर
दूसरा वनडे – 20 अगस्त, बुधवार – मीरपुर
तीसरा वनडे – 23 अगस्त, शनिवार –चटगांव
भारत vs बांग्लादेश टी20सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 – 26 अगस्त, मंगलवार–चटगांव
दूसरा टी20 – 29 अगस्त, शुक्रवार – मीरपुर
तीसरा टी20 – 31 अगस्त, रविवार –मीरपुर
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.