Hong Kong T20 Cricket- ये कैसा क्रिकेट! हॉन्ग कॉन्ग ने महज 10 गेंदों में जीता टी20 मैच, भारतवंशी गेंदबाज ने रचा इतिहास

4 1 14
Read Time5 Minute, 17 Second

हॉन्ग कॉन्ग की क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया है. हॉन्ग कॉन्ग ने आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर के एक मैच में मंगोलिया के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की. चौंकाने वाली बात यह रही कि हॉन्ग कॉन्ग ने सिर्फ 10 गेंदों में ही टारगेट हासिल कर लिया. इस मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को जीत के लिए 18 रनों का टारगेट मिला था.

31 अगस्त (शनिवार) को कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए इस मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हॉन्ग कॉन्ग का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. मंगोलिया की टीम महज 14.2 ओवरों में 17 रनों पर ढेर हो गई. मंगोलिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका. मंगोलिया की ओर से मोहन विवेकानंदन ने सबसे ज्यादा 18 गेंदों में 5 रन बनाए. वहीं लुवसनजुंडुई एर्देनबुल्गन, दावासुरेन जमियांसुरेन और गंडेमबेरेल गेंबोल्ड के बल्ले से दो-दो रन निकले.

इस भारतवंशी गेंदबाज ने रचा इतिहास

हॉन्ग कॉन्ग के लिए एहसान खान ने पांच रन देकर चार विकेट लिए. वहीं अनस खान और यासिम मु्र्तजा ने दो-दो विकेट चटकाए. हालांकि इन सबके बीच महफिल लूटी तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला ने, जिन्होंने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए एक विकेट लिए. भारतीय मूल के आयुष शुक्लाऐसे तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने चारों ओवर मेडन फेंके. इससे पहले साद बिन जफर (कनाडा) और लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड) ही ऐसा कर सके थे.

Advertisement

साद जफरने साल 2021 में कूलिज में टी20 वर्ल्ड कप अमेरिकी रीजन क्वाल‍िफायर मैच में पनामा के खिलाफ 4-4-0-2 का स्पेल फेंका था. वहीं लॉकी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ लॉकी ने 4-4-0-3 के जादुई आंकड़े के साथ मैच समाप्त किया था.

मुकाबले मेंहॉन्ग कॉन्ग के लिए जीशान अली 15 और कप्तान निजाकत खान 1 रन पर नाबाद लौटे. जेमी एटकिंसन (2) आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे. एटकिंसन को ओड लुटबयार ने चलता किया. हॉन्ग कॉन्ग की टीम एशिया कप में भी कुछ मौकों पर भाग चुकी है. ऐसे में उनके खिलाड़ियों के पास बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का अनुभव है.

हॉन्ग कॉन्ग ने बनाया ये रिकॉर्ड

चूंकि हॉन्ग कॉन्ग ने 110 गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल किया. यह गेंदों के हिसाब से टी20 इंटरनेशनल में तीसरी सबसे बड़ी जीत रही. इस मामले में स्पेन की टीम सबसे आगे है, जिसने 118 गेंद बाकी रहते आइल ऑफ मैन को हराया था. स्पेन और आइल ऑफ मैन के बीच वह टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2023में खेला गया था. जापान की टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जिसमें इसी साल मई में मंगोलिया के खिलाफ112 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की थी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

VIDEO: लाल बाग राजा के दर्शन करने पहुंचे अनंत अंबानी, सिर झुकाकर लिया आशीर्वाद

Anant Ambani Visits Lalbaghcha Raja: शादी के बाद अनंत अंबानी पहली बार लाल बाग्चा के राजा के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान अनंत नीले कलर का कुर्ता पहने बप्पा की भक्ति में लीन दिखे. नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत ने बप्पा की पूजा पाठ की और उनके पैरों

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now