Rohit Sharma- रोहित शर्मा के निशाने पर वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड... बांग्लादेश सीरीज में रचेंगे इतिहास!

4 1 18
Read Time5 Minute, 17 Second

श्रीलंका दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ियों को करीब 43 दिनों का ब्रेक मिला है. ब्रेक के बादभारतीय क्रिकेटटीम 19 सितंबर सेबांग्लादेश के खिलाफ अपने घर परदो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा.

... तो सहवाग का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे रोहित

बांग्लादेश के खिलाफटेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तानरोहित शर्मा पर सबकी निगाहें होंगी, जो बल्ले से धांसू प्रदर्शन करना चाहेंगे. रोहित के पास इस टेस्ट सीरीज में एक महारिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा. रोहित यदि इस सीरीज में 7 छक्के लगाते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित शर्मा पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट टेस्ट मैच खेलकर 90 छक्के जड़े थे. रोहित शर्मा ने अब तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 84 छक्के लगाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी 78 सिक्स के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर चौथे और रवींद्र जडेजा पांचवें पायदान पर हैं.

Advertisement

Indian cricketer Virender Sehwag celebrates scoring a double century during the third day of the first Test match between India and South Africa at...

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय
वीरेंद्र सहवाग- 178 पारियों में 90 छक्के
रोहित शर्मा- 101 पारियों में 84 छक्के
एमएस धोनी- 144 पारियों में 78 छक्के
सचिन तेंदुलकर- 329 पारियों में 69 छक्के
रवींद्र जडेजा- 105पारियों में 64 छक्के

रोहित शर्मा इंटरनेशनलक्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 37 साल के रोहित ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 483 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 620 छक्के लगाए हैं. रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 205 छक्के लगाए. रोहित ओडीआई क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित के नाम 265 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 331 छक्के दर्ज हैं.

स्टोक्स ने लगाए हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के

टेस्ट क्रिकेटमें सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लिशकप्तान बेन स्टोक्स के नाम है. बेन स्टोक्स ने 190 टेस्टपारियों में अब तक 131छक्के लगाए हैं.उनके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तानब्रैंडन मैक्कुलम (176 पारियों में 107 छक्के) और ऑस्ट्रेलयाई दिग्गजएडम गिलक्रिस्ट (137 पारियों में 100 छक्के) का नंबर आता है.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितंबर के बाद से अगले 111 दिनों (3 महीने 19 दिन) में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. जबकि ओवरऑल 5 महीने में 10 टेस्ट के अलावा 8 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं. बांग्लादेश के बादभारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.

Advertisement

बांग्लादेश का भारत दौरा
पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2024)
16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1-5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान को मिले थे 3 ऑप्शन... फिर भी ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में क्यों हो रहा टेस्ट, जानें वजह

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now