राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही बतौर हेड कोच द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था. अब द्रविड़ के बेटे समित भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल चुके हैं. 18 साल के समित द्रविड़को ऑस्ट्रेलिया-19के खिलाफ वनडे और चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.
समित दाएं हाथ के एक बेहतरीन बल्लेबाज तो हैं ही. साथ ही वो दाएं हाथ सेमध्यम गति गेंदबाजी भी करते हैं. समित द्रविड़ कर्नाटक अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसने 2023-24 के सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी जीती. उन्होंने लंकाशायर की टीम के खिलाफ तीन दिवसीय मैच में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ एकादश का भी प्रतिनिधित्व किया था.समित द्रविड़महाराजा ट्रॉफी केएससीए T20 टूर्नामेंट में मैसूर वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं.
...तो अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगे समित
समित पहली बार अंडर-19 लेवल पर भारत के लिए खेलते नजर आएंगे. समित का भारत की अंडर-19 टीम में तो सेलेक्शन हो गया, लेकिन वह 2026 में होने वाले अंडर-19 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे. समित का जन्म 10 नवंबर 2005 को हुआ था और वह अपने 19वें जन्मदिन से लगभग दो महीने दूर हैं. इसलिए, जब 2026 अंडर-19 विश्व कप होगा, तब उनकी उम्र 20 साल से ज्यादा हो चुकी होगी. अगला अंडर-19 वर्ल्ड कप जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है.
समित के पिता राहुल द्रविड़ का शुमार दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में किया जाता है. 50 साल के राहुलद्रविड़ ने 164 टेस्ट और 340 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, साथ ही 2005-07 के दौरान टीम की कप्तानी भी की थी.टीम इंडिया की ओर से सिर्फ दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10,000 से ज्यादा रन बनाए. एक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दूसरे राहुल द्रविड़. द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 52.31 के एवरेज से 13,288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में द्रविड़ के नाम पर 39.16 की औसत से 10,889 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में द्रविड़ ने 12 शतक और 81 अर्धशतक लगाए.
बता दें कि भारतीयअंडर-19 टीम को ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ तीन वनडे और दो चार दिवसीय मुकाबले खेलेगी. दोनों टीमों के बीच तीनों वनडे मुकाबले पुडुचेरी में खेले जाएंगे. वहीं दोनोंचार दिवसीय मुकाबले चेन्नई में होने हैं. जहां वनडे सीरीज में मोहम्मद अमान भारतीय अंडर-19टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं चार दिवसीय मैचों में सोहम पटवर्धन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है.
वनडे सीरीजके लिए भारतीयअंडर-19टीम: रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युद्धजगुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राज अवत, मोहम्मद एनान.
चार दिवसीय सीरीज के लिए भारतीयअंडर-19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्य पंड्या, विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान.
अंडर-19 टीम का शेड्यूल (ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ)
21-सितम्बर: पहला वनडे, पुदुचेरी, सुबह 9:30 बजे
23 सितम्बर: दूसरा वनडे, पडुचेरी, सुबह 9:30 बजे
26-सितम्बर: तीसरा वनडे, पुडुचेरी, सुबह 9:30 बजे
30 सितम्बर से 3 अक्टूबर: पहला चार दिवसीय मैच, चेन्नई, सुबह 9:30 बजे
07 अक्टूबर से 10 अक्टूबर: दूसरा चार दिवसीय मैच, चेन्नई, सुबह 9:30 बजे
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.