Jonty Rhodes- एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर कर रहा था ये दिग्गज क्रिकेटर... मिली टूटी सीट, फिर एयरलाइन ने मांगी माफी

4 1 21
Read Time5 Minute, 17 Second

साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटरजोंटी रोड्स पिछले कुछ दिनों से भारत में थे. रोड्स ने भारत दौरे के दौरानदिल्ली से मुंबई की यात्रा का एक्सपीरियंस शेयर किया है. रोड्स ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे उन्हें मुंबई से दिल्ली की यात्रा के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पहले तो मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी फ्लाइटदेरी से आई. फिर विमान में चढ़ने के बाद रोड्स को पता चला कि उनकी सीट टूटी हुई थी.

जोंटी रोड्स ने ये भी दावा किया कि उन्हें एक छूट पत्र (waiver) पर साइन करना पड़ा. रोड्स ने कहा कि वह अगले 36 घंटों का इंतजार नहीं कर सकते थे क्योंकिउन्हें दिल्ली से मुंबई की रिटर्न फ्लाइटऔर उसके तुरंत बादकेप टाउन की लंबी यात्रा करनी थी.रोड्सका शुमार क्रिकेट जगत के महानतम फील्डर्स में होता है. साल 1992 के वर्ल्ड कप में इंजमाम उल हक को जिस तरह से रनआउट किया था, वो अब भी फैन्स के जेहन में है.

रोड्स ने पोस्ट में लिखी ये बात

रोड्स ने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'हवाई यात्रा के दौरान मेरा बैड लक जारी है. एयर इंडिया की मुंबई से दिल्ली की उड़ान में 1.5 घंटे से अधिक की देरी हुई, लेकिन अब मैंने विमान में चढ़ते ही एक छूट पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए, जिसमें कहा गया है कि मैं स्वीकार करता हूं कि मेरी सीट टूटी हुई है. मैं अगले 36 घंटों का इंतजार नहीं कर रहा हूं क्योंकि दिल्ली से मुंबई लौटना है और फिर केपटाउन के लिए फ्लाट पकड़नी है.'

Advertisement

rhodes

जोंटीरोड्स के पोस्ट के बाद एयरलाइन ने माफी मांगी और पूरे मामले की जांच का वादा किया. एयर इंडिया की ओर से कहा गया, 'हमें आपके अनुभव के बारे में सुनकर खेद है. निश्चिंत रहें, हम आपकी चिंताओं की पूरी तरह से जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आपकी प्रतिक्रिया आंतरिक रूप से साझा की जाए.'

air india

ऐसा है रोड्स का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

जोंटी रोड्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 52 टेस्ट और 245 वनडे मैच खेले. रोड्स ने टेस्ट मैचों में 35.66 की औसत से 2532 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 17 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में रोड्स के नाम पर 35.11 के एवरेज से 5935 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में रोड्स ने 2 शतक और 33 अर्धशतक लगाए. रोड्स फिलहाल आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के फील्डिंग कोचहैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

VIDEO: लाल बाग राजा के दर्शन करने पहुंचे अनंत अंबानी, सिर झुकाकर लिया आशीर्वाद

Anant Ambani Visits Lalbaghcha Raja: शादी के बाद अनंत अंबानी पहली बार लाल बाग्चा के राजा के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान अनंत नीले कलर का कुर्ता पहने बप्पा की भक्ति में लीन दिखे. नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत ने बप्पा की पूजा पाठ की और उनके पैरों

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now