Litton Das, Pakistan vs Bangladesh Test: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर धूम मचा रही है. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया और ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया, जो क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ.
दरअसल, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. पहला टेस्ट जीतकर बांग्लादेश ने पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जबकि दूसरे मैच में भी पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी है.
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 274 रन बनाए थे. इसके बाद बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. मेहमान टीम ने 26 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. मुश्फिकुर रहीम (3), शाकिब अल हसन (2), जाकिर हसन (1), कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (4), मोमिनुल हक (1) और शादमान इस्लाम (10) सभी बुरी तरह फ्लॉप हुए.
कृष्ण भक्त लिटन दास का दमदार शतक
इसके बाद बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास 7वें नंबर पर आए और दमदार पारी खेली. उन्होंने मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप की और टीम को संभाला. खुद को भगवान श्री कृष्ण का दास बताने वाले लिटन ने मैच में 228 गेंदों पर 138 रनों की पारी खेली और बांग्लादेश टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला.
उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 13 चौके जमाए. जबकि मेहदी हसन मिराज ने 124 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली. उन्होंने 1 छक्का और 12 चौके जमाए. इसके बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन बनाए और पाकिस्तान से सिर्फ 10 रन पीछे रहे.
147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
लिटन दास ने इस शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टीम का स्कोर 50 रन से कम होने के बाद बैटिंग में टॉप-5 के बाद आकर 3 बार शतक लगाए हैं. 147 साल के टेस्ट इतिहास में उनके अलावा और कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है.
रावलपिंडी टेस्ट से पहले लिटन दास ने 2021 के चटगांव टेस्ट में पाकिस्तान और 2022 के मीरपुर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ यह कमाल किया था. चटगांव टेस्ट में जब उन्होंने शतक लगाया तब बांग्लादेश ने 49 पर 4 विकेट गंवा दिए थे. जबकि मीरपुर में 24 रन पर बांग्लादेश की आधी टीम सिमट गई थी, तब लिटन दास ने शतक लगाया था.
इंस्टाग्राम पर लिटन दास ने लिखा ये बायो
बहुत कम फैन्स को पता होगा कि स्टार लिटन दास भगवान श्री कृष्ण के भक्त हैं. वह अपने आप को श्री कृष्ण का सेवक कहते हैं. यह बात उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में भी लिखी है. लिटन दास ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में लिखा, 'जीवन में कभी हार मत मानना, क्योंकि एक बड़े तूफान के बाद हमेशा इंद्रधनुष आता है.' इसके साथ नीचे लिटन दास ने लिखा, 'श्री कृष्ण का सेवक और जानवरों से प्यार करने वाला.'
पाकिस्तान ने 9 रनों पर गंवाए 2 विकेट
मौजूदा टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश टीम ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली. उन्होंने पाकिस्तान टीम को 9 रनों पर 2 बड़े झटके दिए. सबसे पहले अब्दुल्ला शफीक 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद खुर्रम शहजाद बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे. इन दोनों को तेज गेंदबाज हसन महमूद ने शिकार बनाया.
बांग्लादेश-पाकिस्तान की प्लेइंग-11:
पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद, मीर हमजा और मोहम्मद अली.
बांग्लादेशी टीम: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, तस्कीन अहमद और नाहिद राणा.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.