टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आज (2 सितंबर) 36 साल के हो गए. ईशांत आखिरी बार नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफकानपुर टेस्ट मैच में खेलते नजर आए थे. उसके बाद से वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. ईशांत के टीम इंडिया से बाहर रहने की मुख्य वजह उनकी फिटनेस और खराब फॉर्म है.ईशांतकी अब टेस्ट टीम में शायद ही वापसी हो क्योंकि फास्ट बॉलिंग यूनिट में मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद जैसे युवा गेंदबाज उभरकर सामने आए हैं.
... जब ईशांतके सामने बेबस हुए रिकी पोंटिंग
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई शानदार स्पेल फेंके, लेकिन 19 जनवरी 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ (WACA) टेस्ट में उनकी तूफानी बॉलिंग को फैन्स कभी नहीं भूल सकते. तब ईशांत ने ऑस्ट्रेलियाई की दूसरी पारी के दौरान नौ ओवर्स का धांसू स्पेल डाला था. इस दौरान ईशांत ने अपनी सटीक लेंथ और पेस से ऑस्ट्रेलियाईकप्तान रिकी पोंटिंग को परेशान कर दिया था. आखिरकार ईशांत पोटिंगको आउट करने में भी कामयाब रहे थे.
वैसे शानदार गेंदबाजी के बावजूदईशांत शर्मा शुरुआती आठ ओवर्स में कोई विकेट नहीं लेपाए थे. ऐसे में भारतीयकप्तान अनिल कुंबले उन्हें आराम देना चाहते थे. लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने कुंबले से कहा कि ईशांत लंबे स्पेल डालने में सक्षम है. ऐसे में कुंबले ने ईशांत कोएक और ओवर दिया. ईशांत ने भरोसे पर खरे उतरते हुए अपने 9वें ओवर की पहली गेंद पर हीकमाल कर दिखाया, जब उन्होंने रिकी पोंटिंग को चलता कर दिया. मैच के दौरानईशांत की ज्यादातर गेंदें अंदर की ओर आई थीं या हवा में स्विंग होते हुएबाहर निकलीं. लेकिनईशांत की वो गेंद उतनी अंदर नहीं आई और सीधी रही. पोंटिंग इस फुलर गेंद को समझ नहीं सके और गेंद बल्ले से लगते हुएफर्स्ट स्लिप में गई, जहां राहुल द्रविड़ ने आसान सा कैच पकड़ लिया.
बता दें कि ईशांत शर्माने उस टेस्ट मैच के दौरानपहली पारी में भी रिकी पोंटिंग को राहुल द्रविड़ के ही हाथों कैच आउट कराया था. भारतीय टीम उस टेस्ट मैच को 72 रनों से जीतने में कामयाब रही थी. ईशांत का वो 9 ओवर का स्पेल इतना अच्छा था कि स्टीव वॉ ने भी इसकी तारीफ की, जो जल्दीतारीफ करने वालों में नहीं थे. अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे इस तेज गेंदबाज के लिए यहकाफी बड़ी बात थी. इस स्पेल ने ईशांत शर्मा की जिंदगी बदल दी. एक महीने बाद ही उन्हें आईपीएल 2008 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने $9,50,000 (नौ लाख पचासहजार डॉलर) में खरीदा.
ऐसा है ईशांत शर्मा का इंटरनेशनल करियर
ईशांत शर्मा ने 25 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. ईशांत ने भारत के लिए अब तक 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं. ईशांत ने टेस्ट में 311, वनडे इंटरनेशनल में 115 और टी20 इंटरनेशनल में 8 विकेट चटकाए.ईशांत शर्मा 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वालेदूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं. ईशांत के अलावा कपिल देव ही ऐसा कर सके थे.ईशांतसबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में जहीर खान संगदूसरे नंबर पर काबिज हैं. ईशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में11 बार एक पारी में पांच विकेट निकाले हैं. साथ ही उन्होंने एक बार वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 10 विकेट भी चटकाए.
ईशांत शर्मा ने अब तक सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के खिलाफ लिएहैं. 2008 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट में रिकी पोंटिंग के खिलाफ ईशांत ने यादगार स्पेल तोडाला ही था. इसके बाद वह 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत के अहम किरदार रहे थे.ईशांतअपने लंबे बालों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं.6 फीट 4 इंच की लंबाई वाले ईशांतको टीम में प्यार से 'लंबू'कहकर बुलाते हैं.ईशांत शर्मा ने 10 दिसंबर 2016 को भारतीय महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ शादी की थी.
सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज
कपिल देव- 434 विकेट
जहीर खान- 311 विकेट
ईशांत शर्मा- 311 विकेट
जवगल श्रीनाथ- 236 विकेट
मोहम्मद शमी- 229विकेट
ईशांत का टेस्ट में सभी टीमों के खिलाफरिकॉर्ड
1. इंग्लैंड: 23 टेस्ट- 67 विकेट
2. ऑस्ट्रेलिया: 25 टेस्ट- 59 विकेट
3. वेस्टइंडीज: 12 टेस्ट- 46 विकेट
4. न्यूजीलैंड: 9 टेस्ट- 38 विकेट
5. श्रीलंका: 12 टेस्ट- 36 विकेट
6. साउथ अफ्रीका: 15 टेस्ट- 31 विकेट
7. बांग्लादेश: 7 टेस्ट- 25 विकेट
8. पाकिस्तान: 1 टेस्ट- 5 विकेट
9. अफगानिस्तान: 1 टेस्ट- 4 विकेट
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.