Joe Root, ENG vs SL Test- जो रूट के चंगुल में फंसी श्रीलंकाई टीम... 2 टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

4 1 16
Read Time5 Minute, 17 Second

Joe Root, England vs Sri Lanka Test: इंग्लैंड टीम इन दिनों अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस दौरान इंग्लिश स्टार जो रूट का बल्ला जमकर और उनके चंगुल में फंसकर श्रीलंकाई टीम ने सीरीज गंवा दी है. इंग्लैंड ने पहला मुकाबला 5 विकेट और दूसरा मैच से 190 रनों से जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है.

दूसरे टेस्ट में जो रूट ने दोनों पारियों में शतक जमाकर श्रीलंकाई टीम को पूरी तरह ढेर करते हुए मुकाबला अपने नाम किया है. पहली पारी में 143 और दूसरी पारी में 103 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. पहले टेस्ट में रूट ने 42 और नाबाद 62 रनों की दमदार पारियां खेली थीं.

दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर हुआ, जिसमें इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 और दूसरी पारी में 251 रन बनाए. जबकि श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 196 और दूसरी पारी में 292 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. अब तक शुरुआती दोनों टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने के साथ ही जो रूट ने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज

जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 121 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली. यह उनके करियर का 34वां शतक रहा. इस तरह जो रूट सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज गए हैं. उन्होंने पूर्व इंग्लिश ओपनर एलेस्टर कुक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कुकने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक जमाए थे.

Advertisement

लॉर्ड्स के मैदान पर जमाए सबसे ज्यादा शतक

लॉर्ड्स के मैदान पर भी जो रूट ने एक नया इतिहास रच दिया है. वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने इस मैदान पर पहला शतक 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था. रूट से पहले इस मैदान पर ग्राहम गूच और माइकल वॉन 6-6 शतक जमा चुके हैं.

घरेलू मैदान पर बनाए सबसे ज्यादा रन

इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी जो रूट टॉप पर काबिज हो गए हैं. 33 साल के जो रूट ने 77 घरेलू टेस्ट मैच खेले, जिसमें 55.64 के दमदार औसत से 6,733 रन बनाए हैं. इस दौरान 21 शतक और 32 फिफ्टी जमाई हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड एलेस्टर कुक के नाम था, जिन्होंने 89 घरेलू टेस्ट मैचों में 6,568 रन बनाए थे. उन्होंने 15 शतक और 32 फिफ्टी लगाई थीं.

सचिन का यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं रूट

जो रूट जिस धांसू फॉर्म में है, उससे सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड उनकी रडार में दिखाई दे रहा है. यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का है. फिलहाल, टेस्ट में सचिन के नाम सबसे ज्यादा 68 फिफ्टी का रिकॉर्ड है. जबकि जो रूट ने अब तक 64 फिफ्टी लगाईं और वो तीसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल हैं, जिन्होंने 66 अर्धशतक जमाए. एक्टिव प्लेयर्स में जो रूट ही सचिन के इस रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. एक्टिव प्लेयर्स में जो रूट के बाद सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान 35 साल के स्टीव स्मिथ हैं. मगर वो 41 फिफ्टी के साथ काफी पीछे हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

इंजीनियर राशिद की रेगुलर बेल पर आज आएगा फैसला, मिल चुकी है अंतरिम जमानत

News Flash 11 सितंबर 2024

इंजीनियर राशिद की रेगुलर बेल पर आज आएगा फैसला, मिल चुकी है अंतरिम जमानत

Subscribe US Now