BCCI ने सिलेक्‍शन कमेटी में किया बदलाव, इस पूर्व विकेटकीपर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

4 1 19
Read Time5 Minute, 17 Second

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा को पांच सदस्यीय चयन पैनल में सलिल अंकोला की जगह पुरुष क्रिकेट टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया. परंपरा के अनुसार सभी पांच चयनकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं और अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली समिति में रात्रा उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे.

पिछले साल अगरकर को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किए जाने के बाद चयन पैनल में पश्चिम क्षेत्र से दो चयनकर्ता थे. अंकोला पहले से ही समिति का हिस्सा थे. बीसीसीआई के बयान में कहा गया है, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मंगलवार को अजय रात्रा को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली पुरुष चयन समिति का नया सदस्य नियुक्त किया. रात्रा समिति में सलिल अंकोला की जगह लेंगे.’

यह भी पढ़ें: Babar azam vs Shan Masood as Test Captain: बाबर आजम से 'फुस्स' तो शान मसूद निकले, देखें आंकड़े... पिछले 5 टेस्ट में पाकिस्तान की मिट्टी पलीद

पिछले साल अगरकर को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किए जाने के बाद, चयन पैनल में पश्चिम क्षेत्र से दो चयनकर्ता शामिल हो गए, जिसमें अंकोला पहले से ही समिति का हिस्सा थे. इसलिए चयन पैनल के भीतर क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व का संतुलन बनाए रखने के लिए किसी एक सदस्य को बाहर जाना पहले से ही तय था और बीसीसीआई ने सलील अंकोला को चयन समिति से हटाने का फैसला किया. रात्रा ने नई जिम्मेदारी मिलने पर बीसीसीआई का आभार व्यक्त किया.

Advertisement

उन्होंने पीटीआई से कहा, 'यह एक बड़ा सम्मान है और चुनौती भी है. मैं भारतीय क्रिकेट में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं.' बता दें कि भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. हालांकि अजय रात्रा 5 सितंबर से पद संभालेंगे, जब दलीप ट्रॉफी शुरू होगी. 42 साल के रात्रा ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले हैं. वह विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ करते थे.

यह भी पढ़ें: PAK vs BAN 2nd Test Highlights: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को घर में घुसकर रौंदा, 2-0 से क‍िया सूपड़ा साफ, टेस्ट सीरीज में पहली बार हुआ ऐसा

उन्‍होंने टेस्‍ट की 10 पारियों में 18.11 की औसत और 30.58 की स्‍ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं. वनडे की 8 पारियों में उन्‍होंने 12.85 की औसत और 70.86 की स्‍ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं. रात्रा असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश रणजी टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं. वह 2023 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

MP- एल्बेंडाजोल दवा खाने से 25 छात्राएं बीमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही आई सामने

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now