Rahul Dravid Rajasthan Royals Head Coach- राहुल द्रव‍िड़ को फ‍िर मिली हेड कोच की ज‍िम्मे‍दारी, IPL 2025 में देंगे राजस्थान रॉयल्स को कोच‍िंग

4 1 71
Read Time5 Minute, 17 Second

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 में बड़ी ज‍िम्मेदारी मिली है. वह आईपीएल के 2025 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के हेड कोच बन गए हैं. ध्यान रहे इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के राहुल द्रव‍िड़ हेड कोच थे.

'ईएसपीएनक्रिकइंफो' की रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ ने हाल ही में फ्रेंचाइजी के साथ एक डील साइन की है. वह आगामी मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में शुरुआती बातचीत की है. द्रविड़ का अंडर-19 के जमाने से ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के साथ लंबा वर्क‍िंग र‍िलेशनश‍िप रहा है.

rahul dravid
राहुल द्र‍व‍िड़ राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाल चुके हैं (Getty/FILE)

द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के के साथ लंबा इतिहास रहा है. वह आईपीएल 2012 और 2013 में उनके कप्तान थे और 2014 और 2015 आईपीएल सीजन में टीम डायरेक्टर और मेंटर के रूप में काम किया. 2016 में द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में चले गए.

2019 में राहुल द्रव‍िड़ को बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड की ज‍िम्मेदारी मिल गई. साल 2021 में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया. उन्होंने अपने तीन साल के कोच‍िंग कार्यकाल में द्रव‍िड़ ने भारतीय टीम को WTC फाइनल 2021 और 2023, वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में पहुंचाया. वहीं 29 जून 2024 को उनकी ही कोचिंग में टीम इंड‍िया टी20 वर्ल्ड कप में चैम्प‍ियन बनी थी.

Advertisement

विक्रम राठौड़ की भी होगी वापसी...
क्रिकइंफो की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि राजस्थान रॉयल्स भारत के पूर्व बल्लेबाज विक्रम राठौड़ को द्रविड़ का अस‍िस्टेंट कोच बना सकता है. भारत के पूर्व सेलेक्टर राठौड़ 2019 में भारत के बल्लेबाजी कोच बनने से पहले NCA में द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि द्रविड़ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग संभालेंगे. वहीं कुमार संगकारा जो 2021 से टीम के डायेक्टर क्रिकेट हैं, वह फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे और अन्य लीगों में उनकी टीमों की देखभाल करेंगे. इनमें SA20 में पार्ल रॉयल्स और CPL में बारबाडोस रॉयल्स शामिल है.

2008 से है राजस्थान को IPL ख‍िताब का इंतजार...
राजस्थान रॉयल्स 2008 में आईपीएल के ओपन‍िंग सीजन के बाद से इस लीग का खिताब नहीं जीत सका है. 2022 में संजू सैमसन की कप्तानी में टीम उपव‍िजेता रही थी, वह सीजन गुजरात टाइटन्स ने जीता था. 2023 में राजस्थान की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही, सीजन की शानदार शुरुआत के बावजूद टीम प्वाइंट्स टेबल मे पांचवें स्थान पर थी. वहीं 2024 में राजस्थान टीम क्वालीफायर 2 में बाहर हो गए.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

VIDEO: लाल बाग राजा के दर्शन करने पहुंचे अनंत अंबानी, सिर झुकाकर लिया आशीर्वाद

Anant Ambani Visits Lalbaghcha Raja: शादी के बाद अनंत अंबानी पहली बार लाल बाग्चा के राजा के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान अनंत नीले कलर का कुर्ता पहने बप्पा की भक्ति में लीन दिखे. नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत ने बप्पा की पूजा पाठ की और उनके पैरों

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now