WTC Latest Points Table- पाकिस्तान की हालत पतली, फाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल! जानें सभी टीमों का हाल

4 1 15
Read Time5 Minute, 17 Second

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार झेलनी पड़ी. रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान को मेहमान टीम ने चार विकेट से हरा दिया था.पहली बार बांग्लादेश की टीमने पाकिस्तान के खिलाफटेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने घर में मिली यह हार काफी दिनों तक चुभने वाली है.

...पाकिस्तान के लिए मुश्किल हुए समीकरण

इस हार के साथ ही पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के पॉइंट टेबल में झटका लगा है.पाकिस्तान के अंकों का प्रतिशत अब गिरकर 19.05 हो गया है. पाकिस्तान के 7मैचमें दोजीत और पांच हारसे महज 16अंक हैं. देखा जाए तो WTC के मौजूदा चक्र में पाकिस्तान के सात मैच और बचे हैं. उसे घर पर इंग्लैंड के विरुद्धतीन और वेस्टइंडीज के खिलाफदो टेस्ट मैच खेलने हैं. जबकिसाउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर उसे दो मुकाबलों में भाग लेना है.

यह भी पढ़ें:बांग्लादेश ने पाकिस्तान को घर में घुसकर रौंदा, 2-0 से क‍िया सूपड़ा साफ, टेस्ट सीरीज में पहली बार हुआ ऐसा

यदि पाकिस्तानी टीम को टॉप-2 मे फिनिश करना है तो इन सातों ही मैचों में जीत हासिल करनी होगी. जो उसके लिए बेहद मुश्किल होने वाला है. उधर टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के साथ बांग्लादेश की टीम अब चौथे नंबर पर आ गई है. बांग्लादेश के 6मैचों से 33 अंक है और उसका अंक प्रतिशत 45.83है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर भारतीय टीम है.

Advertisement

भारत को सिर्फ इतनी जीत की जरूरत!

भारतीय टीमके अब तक 9मैचों में छहजीत, दो हार और एक ड्रॉ से 74अंक हैं. उसके अंकों का प्रतिशत68.52 है.भारत को नवंबर में पांच टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. उस दौरे से पहले उसे बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट खेलने हैं. इन 10 टेस्ट मैचों में भारत यदि पांच जीत जाता है, तो भारत की फाइनल में एंट्री लगभग तय हो जाएगी.

WTC टेबल में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. कंगारू टीमके 12 मैच में 8जीत, तीनहार एवं एक ड्रॉसे 90अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 62.50 है. न्यूजीलैंड की टीम WTC टेबल मेंतीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड के 6मैच में तीन जीत और तीन हार से 36 अंकहैं. कीवी टीम काअंक प्रतिशत 50.00 है. इसके बाद बांग्लादेश चौथे, इंग्लैंड पांचवें और साउथ अफ्रीकाछठे पायदान पर है.जबकि श्रीलंका सातवें, पाकिस्तानआठवें और वेस्टइंडीजनौवें नंबर पर है. कहने का अर्थ यह है कि WTC टेबल मेंपाकिस्तान सिर्फ वेस्टइंडीज से आगे है.

wtc final

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी प्वाइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलेंगे.

Advertisement

वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे.चूंकि प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग का प्राथमिक तौर परनिर्धारण होता है.

भारत के अगले 10 टेस्ट मैचों का शेड्यूल:

बांग्लादेश का भारत दौरा (2024)
पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2024)
16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1-5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई

भारतका ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

PM Modi: झारखंड में चुनावी माहौल बनाएंगे पीएम, जमशेदपुर में करेंगे रोड शो और जनसभा; टारगेट पर 14 सीटें

राज्य ब्यूरो, रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने झारखंड के जमशेदपुर आ रहे हैं। इस दौरान वह रोड शो और जनसभा को संबोधित कर चुनावी माहौल (Jharkhand Election 2024) बनाएंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा काफ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now