बारिश ने फुटबॉल के खेल में डाला खलल... पेड़ के नीचे छिपे खिलाड़ी, आसमानी कहर से वहीं पर चली गई तीन की जान

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, राउरकेला।Odisha Lightningओडिशा में आसमान से आफत बरसी। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आए सात लोगों में से तीन ने जान गंवा दी तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

4 1 25
Read Time5 Minute, 17 Second

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, राउरकेला।Odisha Lightningओडिशा में आसमान से आफत बरसी। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आए सात लोगों में से तीन ने जान गंवा दी तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दें कि सुंदरगढ़ जिले के लाठीकटा प्रखंड अंतर्गत गर्जन गांव में रविवार की शाम फुटबाल मैच खेला जा रहा था। मैच के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में सात लोग आ गए।

इसमें तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ब्राह्मणीतरंग पुलिस ने शवों को जब्त कर राउरकेला सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

फुटबॉल मैच के दौरान गिरी आसमानी आफत

बताया जा रहा है कि रविवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लाठीकटा के गर्जन गांव में तुमरन एवं विरुअल गांव के बीच दोस्ताना फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। मैच देखने के लिए आस-पास के लोग बड़ी संख्या में आये हुए थे।

रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे बारिश शुरू हो गई। इस कारण सभी लोग पेड़ के नीचे छिप गए थे। इस दौरान कुछ युवक एक साथ बैठकर मोबाइल गेम खेल रहे थे।

इस दौरान अचानक बिजली गिरी और इसकी चपेट में कई लोग आ गए। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

मृतकों की पहचान लाठीकटा प्रखंड के कर्लाखमन गांव निवासी विशाल बिलुंग, मोनको गांव निवासी शांति प्रकाश लकड़ा एवं बणई ब्लॉक के नरहाटी गांव निवासी सुनीत ओराम के रूप में की गई है।

बिजली की चपेट में आने से चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, उन्हें राउरकेला सरकारी अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है।

शवों कोसरकारी अस्पताल में रखवाया गया

सूचना मिलने पर ब्राह्मणीतरंग पुलिस टीम वहां पहुंची और घटनास्थल से तीनों युवकों के शवों को जब्त कर राउरकेला सरकारी अस्पताल के शव गृह में भिजवाया गया है। सोमवार को उनका पंचनामा व पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवारवालों को सौंप दिया जायेगा।

बज्रपात के दौरान मोबाइल से गेम खेलने के कारण युवकों के चपेट में आने की बात कही जा रही है। पुलिस मामला दर्ज करने के साथ ही इसकी जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें: ओडिशा के छह जिलों में बिजली गिरने से बड़ा हादसा, 10 लोगों की मौत; तीन घायल

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Sirmaur News: गैस सिलेंडर लीक होने से रसोईघर में लगी आग, चार साल बच्‍चे की झुलसने से मौत; जांच में जुटी पुलिस

जागरण संवाददाता, नाहन: जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की जयहर पंचायत में गैस सिलेंडर लीक होने से रसोईघर में लगी आग की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जयहर पंचायत के चाकली गांव में वीरवार दोपहर को घर में कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now