Uttarkashi Tunnel Collapse- सुरंग में फंसे मजदूरों के मदद के लिए राउरकेला स्टील प्लांट आया आगे, भिजवाया बड़े डायमीटर का पाइप
स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, राउरकेला ( ओडिशा)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके मलबे में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए स्मार्ट सिटी राउरकेला शहर से भी सहयोग का हाथ बढ़ाया गया है।
स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, राउरकेला ( ओडिशा)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके मलबे में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए स्मार्ट सिटी राउरकेला शहर से भी सहयोग का हाथ बढ़ाया गया है।
कोरोना काल में भी आरएसपी ने की थी मदद
कोरोना काल में जहां राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति कर हजारों लोगों की जान बचाई थी।
वहीं एक दफा फिर सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए राउरकेला स्टील प्लांट ने बड़े डायमीटर का पाइप उपलब्ध कराया है।
सोमवार को राउरकेला से दो एयरक्राफ्ट के जरिए बड़े डायमीटर वाले पाइप भिजवाए गए हैं। जबकि और भी पाइप भिजवाया जाना है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
राउरकेला एयरपोर्ट पर नहीं है नाइट लैंडिंग की सुविधा
हालांकि, राउरकेला एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है। ऐसे में अगर शाम से पहले एयर क्राफ्ट राउरकेला पहुंचता है, तो उसमें जल्द से जल्द पाइप लोडिंग कर भिजवाने के लिए आरएसपी की ओर से तैयारी कर रखी गई है। आरएसपी की ओर से यह मदद दिए जाने के कारण फिर से एक बार आरएसपी की प्रशंसा हो रही है।
यह भी पढ़ें:Uttarakhand Tunnel Collapse: रेस्क्यू के बीच गूंजी सुरंग चटकने की आवाज, मची अफरातफरी; चुनौतीपूर्ण बनी स्थिति
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.