त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने अपने पद सेइस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्यको सौंप दिया है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि उनके लिए पार्टी का फैसला सर्वोपरि है. आलाकमान के कहने पर उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है.हालांकि उन्होंने नए सीएम कौन होगा, इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया है.
बिप्लव देव को लेकर संगठन में थी नाराजगी
बिप्लव देव को लेकर संगठन में नाराजगी चल रही है. दो विधायकों ने पार्टी भी छोड़ दी थी. विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर बीजेपी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. मालूम हो कि अगले साल 2023 में राज्य में चुनाव होने हैं. गुजरात की तर्ज पर त्रिपुरा में मंत्री से लेकर संगठन तक में बड़े फेरबदल हो सकते हैं. इस्तीफे के बाद वे संगठन में किसी पद को संभाल सकते हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.