पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा की जांच में चौंकाना वाला खुलासा हुआ है. जांच एजेंसी ने केंद्रीय गृहमंत्रालय कोबताया किबंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुईहिंसा की शुरुआती जांच में बांग्लादेशी बदमाशों की संलिप्तता सामने आई है.
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्रालय को बताया कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुई व्यापक हिंसा की शुरुआती जांच में बांग्लादेशी बदमाशों की संलिप्तता सामने आई है.
जांच में ये भी पाया गया कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार घुसपैठियों पर नजर रखने में विफल रही, जबकि वक्फ कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद जिले और दक्षिण 24 परगना में अशांति फैल गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 80,480 से ज्यादा वक्फ संपत्तियां हैं जो यूपी के 2.2 लाख के बाद दूसरे स्थान पर है, में इस महीने की शुरुआत में वक्फ कानून पारित होने के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे.
वक्फ संपत्तियों के नियमन में सरकार की भूमिका को बढ़ाने वाले इस कानून को मुस्लिम समुदाय का एक वर्ग अपनी जमीन छीननेकी कोशिश के तौर पर देख रहा है. हालांकि, केंद्र सरकार ने इस बिल को गरीब मुस्लिमों के पक्ष में बताया है और ऐसे दावों का खारिज कर दिया है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.