मनीष सिसोदिया और के. कविता के बाद क्या आज अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जमानत? सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई

4 1 19
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज (5 सितंबर) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. अदालत ने इस मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट किया है. सीएम केजरीवाल को पहले ईडी ने अरेस्ट किया था, लेकिन उस मामले में जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने उन्हें जेल से ही गिरफ्तार कर लिया था.

सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस उज्जल भुइयां की स्पेशल बेंच सुनवाई करेगी. ईडी मामले में पहले ही कोर्ट ने सीएम की रिहाई का आदेश दिया था. अब सीबीआई मामले में उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई होगी और फिर तय होगा कि उन्हें जमानत मिलेगी या नहीं.

ये भी पढ़ें:'शराब नीति से जानबूझकर छेड़छाड़ की...', हाईकोर्ट में केजरीवाल की जमानत के विरोध में बोली सीबीआई

दो नंबर पर लिस्टेड है केजरीवाल की याचिका

मामले को सुनवाई के लिए दो नंबर पर लिस्ट किया गया है. इससे संकेत मिलता है कि उनकी जमानत पर कोर्ट जल्द ही सुनवाई करेगा. लोगों के बीच इस मामले को लेकर काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि शराब नीति घोटाला के आरोप ने दिल्ली की राजनीति में बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया है. केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश बताते हुए चुनौती दी है और न्याय की मांग की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:शराब घोटाला: CBI की अर्जी मंजूर, केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

स्पेशल बेंच के पास सुनवाई के लिए दो याचिकाएं

स्पेशल बेंच के सामने सुनवाई के लिए दो याचिकाएं हैं, जिनमें सीबीआई केस के ही संबंध में एक उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने और दूसरी उनकी जमानत याचिका है. अगर केजरीवाल को जमानत मिल जाती है तो इससे दिल्ली की राजनीति पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है.

जमानत मिलेगी या नहीं, फैसले पर सबकी नजर

मुख्यमंत्री केजरीवाल के समर्थकों में इस मामले को लेकर उत्सुकता और चिंता दोनों ही हैं, क्योंकि उनके नेता की रिहाई का फैसला उनकी सरकार के भविष्य पर प्रभाव डाल सकता है. आगामी सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट का क्या निर्णय होगा, इस पर सबकी नजर टिकी हुई है.

17 महीने बाद सिसोदिया को मिली थी जमानत

बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी. कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को एससी से जमानत मिल गई थी. मनीष सिसोदिया 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद थे. कथित शराब घोटाले में ट्रायल शुरू होने में हुई देरी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में जमानत दे दी थी.

Advertisement

के.कविता को 10 लाख के बॉन्ड पर मिली थी बेल

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 27 अगस्त को भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के. कविता को जमानत दी थी. उन्हें ईडी और सीबीआई केस में जमानत दी गई थी. अदालत ने दोनों केस में 10-10 लाख रुपये के बॉन्ड पर उन्हें जमानत दी थी. अदालत ने उन्हें जमानत देते हुए कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि वह पढ़ी-लिखी हैं या विधायक या सांसद हैं तो उन्हें पीएमएलए एक्ट के प्रावधानों का लाभ से वंचित रखा जा सकता है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Politics: दरभंगा में सीएचसी लोकार्पण से पहले BJP कार्यकर्ताओं में मारपीट, सांसद गोपालजी ठाकुर पर भी FIR दर्ज

संवाद सहयोगी, तारडीह (दरभंगा)।बिहार के दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के शिलापट्ट लोकार्पण से एक दिन पूर्व पांच सितंबर को ककोढ़ा में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट में दरभंगा के सांसद प

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now