Bluetooth Connectivity Scooters की डिमांड मार्केट में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसे देखते हुए टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले स्कूटर मार्केट में लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। बाजार में मौजूद ब्लूटूथ स्कूटर की रेंज में से एक है सुजुकी एक्सेस 125 ब्लूटूथ (Suzuki Access 125 Bluetooth) जिसे डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
Suzuki Access 125 Bluetooth को अगर खरीदना चाहते हैं तो यहां आप पढ़ेंगे इस स्कूटर की कीमत, माइलेज और इंजन के साथ इसे खरीदने का कैश और फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल।
Suzuki Access 125 Bluetooth एक्स शोरूम एंड ऑन रोड कीमत
सुजुकी एक्सेस 125 ब्लूटूथ की कीमत 87,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 1,04,590 रुपये हो जाती है। इस कीमत के मुताबिक, ये स्कूटर खरीदने के लिए आपके पास 1.04 लाख रुपये होने चाहिए। मगर यहां हम उस फाइनेंस प्लान की डिटेल बता रहे हैं जिसमें आप Suzuki Access 125 Bluetooth को 12 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकेंगे।
Suzuki Access 125 Bluetooth फाइनेंस प्लान
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आपके पास 12 हजार रुपये हैं तो बैंक इस स्कूटर पर 92,590 रुपये का लोन दे सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लागू कर सकता है।
Suzuki Access 125 Bluetooth डाउन पेमेंट और ईएमआई
सुजुकी एक्सेस 125 के लिए लोन अमाउंट जारी होने पर आपको 12 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद तीन साल तक हर महीने 2,975 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल जानने के बाद आप Suzuki Access 125 Bluetooth की माइलेज और इंजन सहित कंप्लीट डिटेल भी जान लीजिए।
Suzuki Access 125 Bluetooth इंजन एंड ट्रांसमिशन
सुजुकी एक्सेस 125 में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसका ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है। यह इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Suzuki Access 125 Bluetooth माइलेज
माइलेज को लेकर सुजुकी का दावा है कि एक्सेस 125 एक लीटर पेट्रोल पर 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.