GDP ग्रोथ रेट में आएगी गिरावट, 2024 में इस रफ्तार से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था

GDP Growth Rate: भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट में 2024 में गिरावट देखने को मिल सकती है. अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स की तरफ से रिपोर्ट जारी कर इस बारे में बताया गया है. भारत की वास्तविक वैश्विक घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर अगले साल मामूली गिर

4 1 31
Read Time5 Minute, 17 Second

GDP Growth Rate: भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट में 2024 में गिरावट देखने को मिल सकती है. अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स की तरफ से रिपोर्ट जारी कर इस बारे में बताया गया है. भारत की वास्तविक वैश्विक घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर अगले साल मामूली गिरावट के साथ 6.3 प्रतिशत रहेगी.

उसने कहा कि अगला कैलेंडर साल दो हिस्सों का होगा, जिसमें आगामी आम चुनाव से पहले सरकारी खर्च वृद्धि का मुख्य चालक होगा, जबकि चुनाव के बाद यह निवेश वृद्धि में खासकर निजी क्षेत्र से फिर से तेजी लाएगा.

चालू वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत का अनुमान

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि वित्त वर्ष के संदर्भ में वित्त वर्ष 2024-25 में वृद्धि दर के चालू वित्त वर्ष में अनुमानित 6.2 प्रतिशत से बढ़कर 6.5 प्रतिशत रहने की संभावना है. गोल्डमैन सैक्स ने कहा, “इस क्षेत्र में भारत में संरचनात्मक वृद्धि की सबसे अच्छी संभावनाएं हैं. हमारा मानना है कि 2024 में जीडीपी वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत पर मजबूत रहने की संभावना है.”

रिपोर्ट में कहा गया कि देश वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों, डॉलर की लगातार मजबूती और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं जैसे संभावित बाहरी झटकों के प्रति कम ‘संवेदनशील’ है.

2024 में होने हैं आम चुनाव

ब्रोकरेज ने कहा कि वृद्धि परिदृश्य को लेकर जोखिम समान रूप से संतुलित हैं, लेकिन “मुख्य घरेलू जोखिम राजनीतिक अनिश्चितता से उत्पन्न हो रहा है, क्योंकि 2024 की अप्रैल-जून तिमाही में आम चुनाव होने वाले हैं.”

5 राज्यों में चल रहे विधानसभा के चुनाव

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ चुनावी मौसम पहले से ही चल रहा है. इसके बाद आम चुनाव का मौसम शुरू होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन चुनावों के नतीजों पर निवेशकों द्वारा आर्थिक सुधारों और/या नीति निरंतरता के दृष्टिकोण से ‘गहराई से नजर’ रखी जाएगी.

इंफ्लेशन 5.1 प्रतिशत रहेगा

फर्म ने संभावना जताई है कि प्रमुख उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 2024 में 5.1 प्रतिशत रहेगी. हालांकि, रिजर्व बैंक का अनुमान है कि मुद्रास्फीति 4.7 प्रतिशत रहेगी. हालांकि, यह 2023 में अनुमानित 5.7 प्रतिशत की मुद्रास्फीति की दर से कम है.

इनपुट - भाषा एजेंसी

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Mandi News: असफलता के आंसू ने बदल दिया सुष्मिता का जीवन, अब पहले ही प्रयास में पास की Civil Judge की परीक्षा

कुलभूषण चब्बा, सुंदरनगर। सहायक जिला न्यायवादी की परीक्षा में मात्र एक अंक से मिली असफलता के कारण आंख से निकले आंसू ने सुष्मिता का सारा जीवन ही बदल कर रख दिया। अब पहले ही प्रयास में 27 वर्ष की आयु में सिविल जज की परीक्षा उतीर्ण कर सफलता की नई कहान

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now