RBI की कार्रवाई के बाद बजाज फाइनेंस के शेयर टूटे, ग्राहकों पर पड़ा ये असर...

Bajaj Finance Loan: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने पिछले हफ्ते बजाज फाइनेंस के 2 लोन 2 लोन प्रोडक्ट ‘ईकॉम’ और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ के तहत लोन की मंजूरी और वितरण पर रोक लगा दी थी. रिजर्व बैंक ने 15 नवंबर को यह आदेश जारी किया था. इ

4 1 27
Read Time5 Minute, 17 Second

Bajaj Finance Loan: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने पिछले हफ्ते बजाज फाइनेंस के 2 लोन 2 लोन प्रोडक्ट ‘ईकॉम’ और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ के तहत लोन की मंजूरी और वितरण पर रोक लगा दी थी. रिजर्व बैंक ने 15 नवंबर को यह आदेश जारी किया था. इसके बाद में कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज भी कंपनी के शेयर्स 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. वहीं, आपको बता दें आरबीआई के इस फैसले का ग्राहकों पर क्या असर हुआ है?

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बजाज फाइनेंस को दो लोन प्रोडक्ट eCOM और Insta EMI Card के तहत लोन की मंजूरी और वितरण को तुरंत रोकने के लिए कहा था क्योंकि इसके तहत उधारकर्ताओं को key fact statements (केएफएस) जारी नहीं किए गए थे. ये दो लोन प्रोडक्ट, और कंपनी के अन्य डिजिटल लोन के लिए KFS में कमियां मिली हैं.

क्या होता है KFS?

आपको बता दें KFS एक तरह का डॉक्युमेंट होता है, जिसमें लोन की राशि, टेन्योर, ब्याज रेट, फीस और पेनाल्टी जैसी सभी जरूरी बातों के बारे में जानकारी होती है. रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक, डिजिटल लोन ग्राहकों को सभी डिटेल्स लिखित में दी जाती हैं, जिससे कि वह इसको आसानी से पढ़ सके. यह रिजर्व बैंक के डिजिटल लोन दिशानिर्देश का एक हिस्सा होता है. यह दिशानिर्देश बजाज फाइनेंस के ग्राहकों को नहीं दिया गया था, जिसकी वजह से आरबीआई ने यह सख्त कदम उठाया है.

नए ग्राहकों को नहीं मिलेगा फायदा

अब जब तक बजाज फाइनेंस अपनी सभी गलतियों को सुधारता नहीं है. यानी अपनी कमियों को दूर नहीं करता है तब तक वह किसी भी नए ग्राहक को इन प्रोडक्ट के तहत लोन नहीं दे पाएंगे. कोई भी नया ग्राहक अब इसका फायदा नहीं ले पाएगा.

मौजूदा ग्राहक नहीं होंगे प्रभावित

इसके अलावा जिन भी ग्राहकों ने eCOM और Insta EMI Card के तहत लोन पहले से ही ले रखा है उनके लिए किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि नए ग्राहक इन प्रोडक्ट्स का फायदा नहीं ले पाएंगे. वहीं, मौजूदा ग्राहक किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे.

5 दिन में 4 फीसदी फिसला स्टॉक

आपको बता दें पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयरों में 4.35 फीसदी यानी 321.35 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. आज भी कंपनी के शेयर 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 7,065.75 के लेवल पर बंद हुए हैं.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Train News: फिर टिकट के लिए होगी मारामारी! कोहरे की वजह से 1 मार्च तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, हावड़ा-दिल्ली रूट सबसे ज्यादा प्रभावित; चेक करें लिस्ट

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने घने कोहरे का पूर्वानुमान को देखते हुए लंबी दूरी की 6 ट्रेनों का परिचालन 4 दिसंबर से लेकर 1 मार्च 2024 तक रद्द करने का निर्णय ले लिया है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now