Low Budget Hit Film: बॉलीवुड में 30 साल पहले एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया. इस फिल्म में न्यू कमर एक्टर ने निगेटिव रोल निभाया और फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया. दिलचस्प बात है कि इस फिल्म का ऑफर कई बड़े सितारों ने रिजेक्ट किया था. लेकिन जैसे ही ये फिल्म रिलीज हुई तो निगेटिव रोल निभाने वाले एक्टर सिनेमाजगत का नया सुपरस्टार बन गया.
कौन सी है फिल्म?
ये फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी जिसका नाम 'बाजीगर' (Baazigar) है. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के अलावा शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे. फिल्म में शाहरुख खान निगेटिव रोल में थे. पहले वो शिल्पा शेट्टी से इश्क लड़ाते हैं और बाद में पिता का बदला लेने के लिए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को बिल्डिंग से नीचे फेंक देते हैं. फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया. इतना ही नहीं बतौर निगेटिव किरदार उन्हें काफी ज्यादा लोगों का प्यार मिला.
अब्बास मस्तान ने किया निर्देशन इस फिल्म का निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया था. ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसी छाई कि इसने कई रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिए. लेकिन क्या आपको पता है शाहरुख से पहले ये फिल्म 4 एक्टर्स को ऑफर की गई थी लेकिन सभी ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था. इन सितारों में अक्षय कुमार, सलमान खान, अरबाज खान और अजय देवगन का नाम शामिल है.
2 करोड़ बजट, 14 करोड़
बहुत की कम लोग इस बात को जानते होंगे कि फिल्म 'बाजीगर' का बजट करीबन 2 करोड़ था. जबकि इस फिल्म ने मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म रिलीज होते ही शाहरुख खान बॉलीवुड के नए सुपरस्टार बन गए थे. इतना ही नहीं उन्हें निगेटिव रोल के बाद लीड रोल में आने लगे.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.