Sam Bahadur- इस सीन के पीछे है खास कहानी, 4 साल का इंतजार; इमोशनल हुईं मेघना गुलजार

Sam Bahadur Movie Release Date: कहते हैं फिल्में बनाना इतना आसान नहीं. खासतौर से बायोपिक. हर छोटी से छोटी और हर बड़ी से बड़ी बात का खास ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी होता है. इन दिनों पहले फील्ड मार्शल और इंडियन आर्मी ऑफिसर सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधार

4 1 26
Read Time5 Minute, 17 Second

Sam Bahadur Movie Release Date: कहते हैं फिल्में बनाना इतना आसान नहीं. खासतौर से बायोपिक. हर छोटी से छोटी और हर बड़ी से बड़ी बात का खास ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी होता है. इन दिनों पहले फील्ड मार्शल और इंडियन आर्मी ऑफिसर सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) सुर्खियों में है जिसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) लीड रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर तमाम दिलचस्प बातें इन दिनों सुनने को मिल रही है. अब फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ने इसके एक खास आइकॉनिक मोमेंट के बारे में बताया है.

ये किस्सा है सैम मानेकशॉ के आइकॉनिक फोटोग्राफ का जिसे फिल्म में ज्यों का त्यों दिखाने की ठानी थी मेघना गुलजार ने. इस फोटो में सैम मानेकशॉ लंबी सी घास के बीचों बीच खड़े हैं और गोरखा जवान से बात कर रहे हैं. इस फोटो को मेघना गुलजार ने अपने लैपटॉप का वॉलपेपर तक बना लिया था. मेघना चाहती थीं कि फिल्म में इस सीन को रीक्रिएट किया जाए लेकिन बिना छेड़छाड़ के. लिहाजा ऐसी ही लोकेशन तलाशी गई जहां बड़ी-बड़ी घास थी और आखिरकार विक्की ने अपना 100 फीसदी देते हुए इसे वैसा ही शूट किया जैसा वो असल में था और मेघना जैसा चाहती थीं.

वहीं जब ये हुआ तो स्क्रीन के सामने बैठीं मेघना इमोशनल हो गई थीं. ये लम्हा बेहद ही खास था. अब फिल्म बनकर पूरी तरह तैयार है और इंतजार है इसकी रिलीज का. 1 दिसंबर को विक्की कौशल सैम मानेकशॉ के रूप में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे हैं. फिलहाल वो इसके प्रमोशन में जुटे हैं और हर जगह से इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.

किरदार में ढलने के लिए विक्की ने बहाया खूब पैसा जब फिल्म राजी की शूटिंग विक्की कर रहे थे उस वक्त मेघना गुलजार ने इस प्रोजेक्ट का जिक्र किया था कि वो सैम मानेकशॉ पर फिल्म बनाना चाहती हैं तब से ही विक्की इस किरदार को पाना चाहते थे और ऐसा ही हुआ. किस्मत से ये रोल उन्हीं की झोली में आ गिरा. हालांकि ये जर्नी विक्की के लिए काफी मुश्किल थी. हुबहू लुक कॉपी करना, बोलचाल से लेकर लेकर चलने फिरने और खड़े होने के अंदाज को कॉपी करने में विक्की ने अपनी पूरी मेहनत लगा दी.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Punjab News: आठ महीनों में GST से आय 16.61-प्रतिशत- बढ़ी, वित्त मंत्री चीमा बोले- 11.45 प्रतिशत आबकारी से राजस्व में वृद्धि

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले आठ महीनों के दौरान नवंबर तक वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) से नेट प्राप्तियों में 16.61 प्रतिशत और आबकारी से प्राप्त होने वाले राजस्व में 11.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now