कौन हैं प्लस साइज मॉडल जेन दीपिका गैरेट, जिन्होंने मिस यूनिवर्स में मचाया तहलका

Miss Universe 2023: निकारागुआ की शेनिस पलाशियो साल 2023 का मिस यूनिवर्स बन गई हैं. जहां एक ओर सोशल मीडिया पर शेनिस की फोटोज और उनके बारे में जानने के लिए लोग एक्साइटेड हैं तो वहीं ये पेजेंट इस बार कई वजहों से सुर्खियों में रहा. इस बार ना केवल ट्रा

4 1 31
Read Time5 Minute, 17 Second

Miss Universe 2023: निकारागुआ की शेनिस पलाशियो साल 2023 का मिस यूनिवर्स बन गई हैं. जहां एक ओर सोशल मीडिया पर शेनिस की फोटोज और उनके बारे में जानने के लिए लोग एक्साइटेड हैं तो वहीं ये पेजेंट इस बार कई वजहों से सुर्खियों में रहा. इस बार ना केवल ट्रांस जेंडर कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया बल्कि प्लस साइज की मॉडल ने भी इंटरनेशनल ब्यूटी पैजेंट में नजर आईं. जानिए पहली प्लस साइज मॉडल कौन हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स 2023 में हिस्सा लेकर इतिहास रच दिया.

नेपाल की गैरेट बनीं पहली प्लस साइज मॉडल मिस यूनिवर्स 2023 में नेपाल की जेन दीपिका गैरेट ने हिस्सा लिया. इस पेजेंट में हिस्सा लेने वाली जेन पहली प्लस साइज मॉडल बन गई हैं. जेन दीपिका की उम्र महज 22 साल हैं. इन्होंने अल साल्वाडोर में आयोजित इस ब्यूटी पेजेंट में रैंप वॉक किया. जेन कॉन्फिडेंस ने लोगों का ध्यान खींचा और उनकी रैंप वॉक की फोटोज मिनटों में वायरल हो गई.

रूढ़िवादी विचारधारा को तोड़ा जब भी किसी पेजेंट की बात आती है तो दुबली पलती और दिखने वाली मॉडल ही रैंप पर नजर आती है. लेकिन नेपाल की जेन दीपिका गैरेट ने रैंप वॉक करके सभी विचारधाराओं को तोड़ा. इतना ही नहीं उनके कॉन्फिडेंस ने सभी को इंप्रेस भी किया. जेन का मानना है कि सभी ब्यूटी को, साइज ही परवाह किए बगैर ब्यूटी सेक्टर में खुद को रिप्रेजेंट करने की जरूरत है.

नर्स और बिजनेस डेवलेपर हैं जेनम मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेने के अलावा जेन नर्स और बिजनेस डेवलेपर भी हैं. जेन ने महिलाओं में हार्मोनल और मेंटल हेल्थ को लेकर अवेयरनेस फैलाने का भी काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेन का वजन हार्मोनल प्रॉब्लम्स की वजह से बढ़ा है. निजी लाइफ की बात करें तो जेन नेपाल के काठमांडू से है. इनका जन्म अमेरिका में हुआ था.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Punjab News: आठ महीनों में GST से आय 16.61-प्रतिशत- बढ़ी, वित्त मंत्री चीमा बोले- 11.45 प्रतिशत आबकारी से राजस्व में वृद्धि

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले आठ महीनों के दौरान नवंबर तक वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) से नेट प्राप्तियों में 16.61 प्रतिशत और आबकारी से प्राप्त होने वाले राजस्व में 11.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now