20 करोड़ में बनी फिल्म ने चटा दी सलमान-अक्षय को भी धूल, कर डाली छप्पर फाड़ कमाई

12th Fail Budget and Collection: तो सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार हैं और उनकी टाइगर 3 (Tiger 3) का हल्ला इस वक्त खूब मचा है लेकिन कोई है जो टाइगर 3 पर भी भारी पड़ गया है और बॉक्स ऑफिस पर वो टाइगर की धहाड़ के नीचे दबे अंदाज मे

4 1 31
Read Time5 Minute, 17 Second

12th Fail Budget and Collection: तो सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार हैं और उनकी टाइगर 3 (Tiger 3) का हल्ला इस वक्त खूब मचा है लेकिन कोई है जो टाइगर 3 पर भी भारी पड़ गया है और बॉक्स ऑफिस पर वो टाइगर की धहाड़ के नीचे दबे अंदाज मे खेल खेल गया है. हम बात कर रहे हैं विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की 12वीं फेल (12th Fail) मूवी की. जो दर्शकों को खूब पसंद आई है. कम बजट में बनी इस फिल्म ने दुगनी कमाई कर हर किसी के कान खड़े कर दिए हैं.

20 करोड़ में बनी, कमा डाले इतने करोड़

विक्रांत मैसी की 12वीं फेल का निर्देशन किया है विधु विनोद चोपड़ा ने और जब ये स्क्रीन पर कुछ लाते हैं तो कमाल ही करते हैं. इन दिनों यही कमाल वो 12वीं फेल से कर रहे हैं. फिल्म में ना तो कोई बड़ी स्टार कास्ट है और ना ही फिल्म बिग बजट में बनी है. बल्कि कुछ है तो दमदार कहानी जिसके बलबूते बॉक्स ऑफिस पर हंगामा हो गया है. 12वीं फेल के बजट की बात करें तो फिल्म 20 करोड़ में बनकर तैयार हुई. 27 अक्टूबर को रिलीज फिल्म को अब 25 दिन हो चुके हैं और इतने दिनों में फिल्म डबल से ज्यादा कमाकर अपनी झोली भर चुकी है. विकीपीडिया पर मौजूज आंकड़ों के मुताबिक फिल्म 44 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.

सलमान-अक्षय को चटाई धूल सलमान खान की टाइगर 3 का बजट 300 करोड़ बताया जाता है जबकि फिल्म ने अब तक 376 करोड़ तक ही कमाए हैं. वहीं बात करें अक्षय की मिशन रानीगंज की तो इसने 12वीं फेल से भी कम कलेक्शन किया है. ऐसे में विक्रांत मैसी ने अपनी दमदार फिल्म से बड़े-बड़े स्टार्स को भी पछाड़ कर रख दिया है. वहीं कलेक्शन तो हो ही रहा है उस पर सोने पर सुहागा ये कि हर जगह फिल्म तारीफ ही बंटोर रही है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

3 दिसंबर 2023, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): रविवार के दिन आज धनु वाले अनजान लोगों पर भरोसा करने से बचें, जानें सभी राशियों का हाल

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now