हरियाणवी डांसर और बिग बॉस 11 फेम सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अचानक सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने अपने कामकाज से हमेशा से फैंस को हैरान किया है लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि हर फैन चौंक गए हैं. अचानक इंस्टाग्राम पर सारे इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. साथ ही मैं कौन हूं जैसा एक पोस्ट किया है. इसे देखने के बाद फैंस भी सोच में पड़ गए कि आखिर माझरा क्या है. चलिए बताते हैं आखिर चल क्या रहा है.
मंगलवार को सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर बड़ा फेरबदल देखने को मिला. उन्होंने अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए या प्राइवेट कर दिए. इस वजह से पुराने पोस्ट नजर नहीं आ रहे हैं. अब नए तीन पोस्ट हैं. जिसमें उनके जर्नी की झलक को दिखाया गया है. साथ ही उन्होंने हिंट दिया है कि वह कुछ बड़ा करने वाली हैं.
सपना चौधरी ने क्यों डिलीट किए सारे पोस्ट दरअसल सपना चौधरी ने अपने पोस्ट के जरिए गुडन्यूज ही नहीं दी. उन्होंने कहा कि नया चैप्टर शुरू होने वाला है. स्टेज से शुरू हुई ये जर्नी फेम तक पहुंची. अब सब इसकी झलक देख सकेंगे. क्या कुछ उन्होंने अपने करियर में हासिल किया.
सपना चौधरी पर बनेगी बायोपिक मतलब ये कि सपना चौधरी की बायोपिक की चर्चा तेज हो गई है. वो भी इसलिए कि उनकी बायोपिक बनाने का फैसला लिया है मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यसूर महेश भट्ट ने. फिल्ममेकर ने तय किया है कि वह सपना चौधरी पर बायोपिक बनाएंगे. उनके संघर्ष से लेकर फेम तक की जर्नी को दिखाएंगे.
सपना चौधरी ने किया कंफर्म 'ई-टाइम्स' के को दिए इंटरव्यू में सपना चौधरी ने बायोपिक की बात को कंफर्म भी किया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह अपना रोल खुद प्ले नहीं करने वाली हैं. क्योंकि उन्होंने ऐसा ऐसा समय देखा है जिसे वह दोबारा नहीं दोहराना चाहती हैं. मगर वह अपनी जर्नी से लोगों को इंस्पायर जरूर करना चाहती हैं.
कौन है रचना, जिनके पति का कंधार हाईजैक में रेत दिया था गला, शादी के 22 दिन बाद हो गई थी विधवा
क्या होगा सपना चौधरी की फिल्म का नाम सपना चौधरी की बायोपिक को लेकर कहा जा रहा है कि इसका नाम 'मैडम सपना' हो सकता है. इसका निर्माण विनय भारद्वाज करेंगे जिसे शाइनिंग सन स्टूडियो के बैनर तले बनाया जाएगा.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.