जम्मू कश्मीर में गुरुवार को आतंकियों ने बडगाम के चडूरा, तहसील परिसर में कार्यरत लिपिक राहुल भट्ट को गोली मार दी। गोली लगने से राहुल भट्ट की मौत हो गई। भट्ट की तैनाती प्रवासियों के लिए शुरू विशेष रोजगार पैकेज के तहत की गई थी। राहुल भट्ट की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने आक्रोश व्यक्त किया है। वहीं फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है।
फिल्ममेकर ने ऐसे कसा तंज: विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर राहुल भट और उनकी पत्नी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि “अपनी नृशंस हत्या पर राहुल भट और कश्मीरी पंडितों का पूरा परिवार आपके मन की बात सुनना चाहता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!” सोशल मीडिया पर लोग विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: राज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘किस किस्म के आदमी हो? इस पर भी आतंकी कौम के बारे में कुछ नहीं बोला जा रहा। बस मोदी जी पर तंज कसा जा रहा है।’ वीर बहादुर चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कश्मीरी पंडितों पर तुम्हारी आत्मा तो मर चुकी है, दूसरे से उम्मीद भी दिखावा ही है मात्र।’ भूपेंद्र रावत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तब कहां थे जब नरसंहार हुआ था? TKF को झूठी बता रहे थे। ३७० हटाने का विरोध कर रहे थे। जब कार्यवाही होगी तो सबसे पहले ये ही बिलबिलायेंगे देख लेना।’
अजय कुमार जोशी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मोदी जी को कोसने के बजाय दो शब्द राहुल भट्ट के हत्यारों के बारे में भी बोल देते, जिसे काफिर मानते हुए जिहादी आतंकवादियों द्वारा सजा-ए-मौत दे दी गई। जिहादी मानसिकता के प्रति आपकी इसी तुष्टीकरण नीति ने देश के हिन्दुओं की अपने भविष्य को लेकर चिंता बढा दी है और उसे सजग बना दिया है।’ रतन लाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सब ढेर कर दिए और बचे हुए भी ढेर कर दिए जायेंगे, पहले की तरह सेना को बांधकर नहीं मरवा रहे हैं।’
श्याम कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसमें क्या हैं? चुनाव आने दीजिये. इस पर भी एक मूवी बना कर प्रमोट कर देंगे।’ सत्या ओझा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो मारे थे. उन्हें इंडियन आर्मी ने आज 72 हूरो के पास पहुंचा दिया और जो इनको सपोर्ट करते है उनको भी सबक सिखाने का काम जारी है।’ संदीप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब भी आतंकवादियों के धर्म का कुछ पता लगा कि नहीं?’
वहीं कश्मीर पुलिस ने मामले पर ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि ‘बडगाम के तहसीलदार कार्यालय चदूरा में आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के एक कर्मचारी श्री राहुल भट पर गोलियां चलाईं। उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। घायल को तुरंत इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल, श्रीनगर लाया गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि 02 आतंकवादी इस जघन्य अपराध में शामिल हैं और इस अपराध को करने के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल किया है।” हलांकि घटना के कुछ देर बाद ही दोनों आतकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.