स्टारडम से पहले का स्ट्रगल, डांसर बनने की जर्नी और सुसाइड, आ रही मैडम सपना, टीजर रिलीज

4 1 19
Read Time5 Minute, 17 Second

हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी की बायोपिक फिल्म अनाउंस हुई है. मूवी का नाम है 'मैडम सपना'. बायोपिक अनाउंस करने के लिए सपना ने अपने इंस्टा अकाउंट से सभी तस्वीरें डिलीट की थीं. मूवी में स्टार डांसर की जिंदगी के उतार चढ़ाव को दिखाया जाएगा. 'मैडम सपना' का अब टीजर रिलीज हो गया है.

बड़े पर्दे पर दिखेगी सपना की कहानी

मूवी हरियाणा की कठोर और चुनौतीपूर्ण जमीन से कान्स के ग्लैमरस रेड कार्पेट तक के सफर को तय करने वाली ऑर्केस्ट्रा डांसर सपना चौधरी की जर्नी को दिखाएगी. सपना ने टीजर में अपना इंट्रोडक्शन दिया. बताया कि उनकी जर्नी करीबन 16 साल की रही है. जबसे होश संभाला पापा को बीमार ही देखा. मां काम करती थी. कर्जा काफी था, घर गिरवी थी, ऐसे में सर्वाइव करने के लिए उन्हें कुछ तो करना था. सपना ने स्टेज संभाला. इस दौरान लोगों की जिल्लत भी झेली, लोगों की गंदी बातों से परेशान होकर सुसाइड करने की कोशिश की. जिंदगी में इतने सारा स्ट्रगल देखने के बाद आज सपना बुलंद खड़ी हूं. उनका कहना है जितना भी स्ट्रगल किया मैडम सपना पर आकर सब खत्म हो जाता है. लोग सिर्फ बोलना जानते हैं, कितना किसने सहा है ये नहीं जानते.

Advertisement

'मैडम सपना'का निर्माण शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले किया जाएगा. मूवी महेश भट्ट द्वारा प्रस्तुत और विनय भारद्वाज व रवीना ठाकुर द्वारा निर्मित होगी. यह फिल्म सपना की जिंदगी के संघर्षों, उनके सपनों और उनके अडिग साहस की दिलचस्प कहानी होगी. यह एक ऐसी महिला की कहानी है जिसने हर चुनौती का सामना करते हुए अपनी पहचान बनाई.

क्या बोले महेश भट्ट?

महेश भट्ट ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा, ''सपना चौधरी की कहानी केवल एक महिला की निजी जीत नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की बदलती सोच और मानसिकता का प्रतीक भी है. यह फिल्म हर उस महिला को समर्पित है जो अपनी अलग पहचान बनाने की हिम्मत रखती है.''

विनय भारद्वाज ने कहा, ''हमें सपना चौधरी की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का अवसर मिला है, यह हमारे लिए गर्व की बात है.सपना की हरियाणा के एक छोटे से गांव की ऑर्केस्ट्रा डांसर से लेकर राष्ट्रीय आइकन बनने तक की यात्रा अद्वितीय है. यह फिल्म हरियाणवी संस्कृति, संगीत और वहां की जीवंतता का एक जश्न होगी.''

फिल्म में हरियाणवी संगीत और नृत्य की शानदार दुनिया को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें "लौंडा डांस" और ऑर्केस्ट्रा डांसर की रंगीन जीवनशैली का दिलचस्प प्रेजेंटेशन होगा."मैडम सपना" हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उसकी अनोखी परंपराओं का उत्सव मनाएगी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

नहीं लुभा पाए बड़ी कंपनियों के ऑफर, इंजीनियर से बनीं IAS, UPSC की इस राह में ये नाम भी शामिल

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now