Amritsar Fire Incident latest Update: पंजाब के गुरु नानक देव अस्पताल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार ओपीडी के पास एक बड़े विस्फोट की आवाज सुनी गई जिसके बाद पास की इमारत आग की लपटों से घिर गई. आग इतनी भीषण थी कि काफी दूरी से आग की लपटें और धुंआ दिखाई दे रहा था. आग ने कुछ ही देर में त्वचा और कार्डियोलॉजी वार्ड को भी अपनी जद में ले लिया.
650 लोगों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहंच गई. कापी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से अस्पताल को लाखों का नुकसान पहुंचा है. शुक्र यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. समय रहते अस्पताल से 650 लोगों को सुरक्षितों स्थान पर पहुंचाया गया.
यहां देखें आग का रूह कंपा देने वाला वीडियो
विस्फोट के बाद लगी आग
अस्पताल स्टाफ ने तुरंत मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. अस्पताल के अधिकारियों ने अस्पताल में विस्फोट की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ओपीडी के पास लगे दो बिजली के ट्रांसफार्मर में विस्फोट हो गया, जिसमें आग लग गई.
कोई भी हताहत नहीं
उन्होंने कहा कि आग लगने से किसी मरीज की जान नहीं गई है, न ही किसी को चोट पहुंची है. प्रत्येक ट्रांसफार्मर में लगभग एक हजार लीटर तेल था जो तेज गर्मी के कारण आग पकड़ सकता था. उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
LIVE TV
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.