Breaking News Live Update: संसद (Parliament) का विशेष सत्र (Special Session) आज से शुरू हो गया है. 5 दिन तक चलने वाले विशेष सत्र का आगाज संसद की पुरानी बिल्डिंग में हुआ यानी पुरानी संसद में सत्र शुरू हुआ. आज दोनों सदनों में 75 साल की संसदीय यात्रा की उपलब्धियां, सीख पर चर्चा हो रही है. सत्र की शुरुआत पीएम मोदी के भाषण से हुई. माना जा रहा है कि इस चर्चा में पीएम नरेंद्र मोदी का समापन भाषण होगा. कल यानी 19 सितंबर को संसद की कार्यवाही नए भवन में शिफ्ट की जाएगी. सरकार की तरफ से इस सत्र के लिए 4 बिल लिस्टेड हैं. हालांकि, विपक्ष का मानना है कि सरकार ने सिर्फ इन बिलों को पास कराने के लिए विशेष सत्र नहीं बुलाया है बल्कि उसका कोई हिडेन एजेंडा भी है. कल जो सर्वदलीय बैठक हुई, उसमें विपक्ष की ओर से मांग की गई कि विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पारित कराया जाए. हालांकि, सरकार ने साफ कर दिया है कि इस पर सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा. हर खबर का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.