T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या नहीं, इस धुरंधर को मिली कप्तानी

IND vs AUS, T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम की कप्तानी मिली है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 23 नवंबर

4 1 26
Read Time5 Minute, 17 Second

IND vs AUS, T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम की कप्तानी मिली है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 23 नवंबर से होगा.

इस धुरंधर को मिली टीम इंडिया की कप्तानी

सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में 23 नवंबर से होने वाली पांच मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ मेजबान टीम के उपकप्तान होंगे.

श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे पहले 3 मैच

भारत ने वर्ल्ड कप टीम में शामिल सिर्फ तीन खिलाड़ियों को टी20 सीरीज के लिए चुना है, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. श्रेयस अय्यर हालांकि रायपुर और बेंगलुरू में होने वाले अंतिम दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ेंगे और वह गायकवाड़ की जगह उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे.

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल सीरीज

पहला टी20 मैच - 23 नवंबर, शाम 7.00 बजे, विशाखापत्तनम

दूसरा टी20 मैच - 26 नवंबर, शाम 7.00 बजे, तिरुवनंतपुरम

तीसरा टी20 मैच - 28 नवंबर, शाम 7.00 बजे, गुवाहाटी

चौथा टी20 मैच - 1 दिसंबर, शाम 7.00 बजे, नागपुर

पांचवां टी20 मैच - 3 दिसंबर, शाम 7.00 बजे, हैदराबाद

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Trending GK Quiz: पूरी दुनिया में यहां पर मिलेगा पीने का सबसे ज्यादा पानी?

General Knowledge Quiz: देश में हर साल सरकारी नौकरी के लिए लाखों उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. इन परीक्षाओं के लिए कैंडिडेट्स को जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ना ही पड़ता है. आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now