Mumbai Attack: मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में है. उससे हमले को लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं अब हमले को लेकर अमेरिकी जांच एजेंसी ने NIA के साथ एक जांच रिपोर्ट पेश की है, जिसमें हमले की तारीख को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक अरब सागर की लहरों के कारण मुंबई हमले की तारीख पहले टाल दी गई थी.
टाल दी गई थी हमले की तारीख बताया जा रहा है कि मुंबई में अरब सागर की लहरें उफान पर थी. ऐसे में हमले की तारीख पहले एक बार टाल दी गई थी. पाकिस्तान के ISI, लश्कर-ए-तैयबा और तहव्वुर राणा 26/11 के पहले भारतीय समुंदर की लहरों के शांत होने का इंतजार कर रहे थे. हेडली ने राणा से हमले से पहले एक मुलाकात के दौरान कहा था कि मुंबई हमले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है, क्योंकि समुद्र की लहरें शांत नही है.
ये भी पढ़ें- गलती से एल साल्वाडोर की भयानक जेला में भेजा शख्स, अब वापस लाने के लिए ट्रंप प्रशासन कर रहा आना-कानी
लश्कर ने दी हेडली को हमले की जानकारी मुंबई में हमलों की जितनी जानकारी आतंकी लखवी-हाफिज सईद-और मक्की समेत अन्य साजिशकर्ताओं को थी उतनी ही राणा को भी थी. 26/11 की साजिश का हर हिस्सा राणा से शेयर किया जा रहा था. यह बात खुद अमेरिकी जांच एजेंसीज ने अपनी जांच रिपोर्ट में की है, जो उन्होंने NIA से शेयर की है. बताया जा रहा है कि अप्रैल 2008 के आखिर में हेडली लगभग 6 हफ्तों के लिए अमेरिका गया था. मई 2008 के आखिर में डेविड कोलमैन हेडली ने शिकागो में तहव्वुर राणा से मुलाकात की थी. हेडली ने राणा से कहा था कि हमले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है, क्योंकि समुद्र की लहरें शांत नहीं थीं. मार्च 2008 में डेविड कोलमैन हेडली को लश्कर ने मुंबई के ताज होटल पर आतंकी हमला करने की बात बताई थी.
ये भी पढ़ें- क्या समुद्र से बाल्टीभर पानी निकालने से इसका स्तर कम हो जाता है?
हेडली ने कि उसने मुंबई में किन-किन जगहों की रेकी की हेडली ने राणा को ये भी बताया कि आतंकियों को मुंबई में ताजमहल होटल के नजदीक उतारने के आदेश दिए गए हैं, हेडली ने ही मुंबई हार्बर में नाव से रेकी की और GPS डिवाइस के इस्तेमाल की जानकारी राणा को दी थी. इन 5 दिनों की बातचीत के दौरान आरोपी ने भारत के इन्हीं शहरों की रेकी के बारे में राणा को जानकारी दी थी, हेडली ने राणा को बताया कि उसे कई और शहरों में रेकी के लिए उपर से आदेश दिया गया था. ( इनपुट-भाषा)
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.