अपनों के पत्ता काटा, दलबदलुओं का वेलकम, चौंकाया भी; BJP की लिस्ट में रणनीति छिपी है

Haryana Vidhan Sabha Elections 2024: हरियाणा में 10 साल से सत्ता चला रही बीजेपी ने अपना किला ढहने से बचाने के लिए पत्ते खोल दिए हैं. एंटी इंकमबेंसी यानी सत्ता विरोधी लहर रोकने के लिए 90 में से 40 सीटों के उम्मीदवार बदले हैं. BJP की सूची में 2 पूर्

4 1 14
Read Time5 Minute, 17 Second

Haryana Vidhan Sabha Elections 2024: हरियाणा में 10 साल से सत्ता चला रही बीजेपी ने अपना किला ढहने से बचाने के लिए पत्ते खोल दिए हैं. एंटी इंकमबेंसी यानी सत्ता विरोधी लहर रोकने के लिए 90 में से 40 सीटों के उम्मीदवार बदले हैं. BJP की सूची में 2 पूर्व सांसदों, एक राज्यसभा सांसद और 27 नए चेहरों पर दांव लगाया गया है. जाटों की चौधर में नॉन जाट पॉलिटिक्स यानी OBC कार्ड को तुरुप का इक्का मानने वाली बीजेपी ने अपने तीन वर्तमान मंत्रियों समेत 9 विधायकों का पत्ता काट दिया है. गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana assembly elections 2024) के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. बीजेपी (BJP) ने अपनी तमाम अटकलों के बीच चौंकाने वाली सूची जारी करते हुए अपने 'स्पेशल 67' कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया है.

बीजेपी की लिस्ट में रणनीति छिपी है...

सीएम नायब सिंह सैनी चार दिन पहले तक ये कह रहे थे कि वो करनाल से ही चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उनकी सीट भी बदल दी गई है. 67 नामों की सूची में नायब सिंह सैनी की सीट बदलने ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. नायब सिंह सैनी अभी तक करनाल से विधायक थे. लेकिन अब उन्हें लाडवा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है, जो कुरुक्षेत्र लोकसभा में आती है. अब जरा सिचुएशन को ध्यान से समझिए. लाडवा विधानसभा सीट फिलहाल कांग्रेस के पास है. वहां के मौजूदा MLA मेवा सिंह यहां कांग्रेस की जीत रिपीट करने का दावा ठोंक रहे थे. ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए बीजेपी ने यहां से किसी 'वजीर' को लड़ाने के बजाए सीधे अपने 'राजा को उतार दिया.

अनिल विज को फिर अंबाला से बनाया गया कैंडिडेटअनिल विज को एक बार फिर अंबाला कैंट से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. बीते पांच साल से ऐसी खबरें चल रही थीं कि अनिल विज पार्टी से खफा चल रहे हैं. उन अटकलों को तब और हवा मिल गई थी जब मनोहर लाल खट्टर के बाद नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया तो आहत होकर विज मीटिंग ही छोड़कर चले गए थे. उन्हें मंत्रिमंडल में भी जगह न मिली थी. तब उनकी चाहत उप मुख्यमंत्री जैसे सम्मानजनक पद की बताई जा रही थी लेकिन वो भी नहीं हुआ था. अब पार्टी ने उनकी पारंपरिक सीट से विज को मौका देकर अंबाला की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है.

दिग्गजों का पत्ता कटा- मौजूदा विधायक मंत्री भी नपे

2024 के लोकसभा चुनावों में पांच सीटों के नुकसान को देखते हुए बीजेपी ने कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटने में देर नहीं लगाई. पहली सूची के मुताबिक, बीजेपी ने मौजूदा 9 विधायकों का टिकट काट दिया है. पलवल से दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला , बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि, रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ,अटेली से सीताराम यादव, पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह , सोहना से राज्य मंत्री संजय सिंह तो वहीं रतिया से लक्ष्मण नापा की टिकट काट दिया गया है.

BJP releases its first list of 67 candidates for the upcoming Haryana Assembly elections.

CM Nayab Singh Saini to contest from Ladwa, Gian Chand Gupta from Panchkula, Anil Vij from Ambala Cantt., Kanwar Pal Gurjar from Jagadhri, Sunita Duggal from Ratia, Bhavya Bishnoi from… pic.twitter.com/iBvdwdabLX

— ANI (@ANI) September 4, 2024

परिवारवाद की झलक

बीजेपी की इस लिस्ट में आरती राव, श्रुति चौधरी, भव्य बिश्नोई, शक्ति रानी शर्मा, सुनील सांगवान और मनमोहन भड़ाना का नाम शामिल देखने को मिला. आपको बताते चलें कि श्रुति चौधरी किरण चौधरी की बेटी हैं. आरती राव इंद्रजीत की बेटी हैं. शक्ति रानी शर्मा, विनोद शर्मा की पत्नी हैं. सुनील सांगवान, सतपाल सांगवान के बेटे हैं तो मनमोहन भड़ाना, करतार भड़ाना के सुपुत्र हैं. इन सियासी परिवारों का अपने-अपने इलाकों में अच्छा प्रभाव और जातिगत वोट बैंकों पर अच्छी पकड़ है. सियासी जानकारों का कहना है कि बीते 10 सालों से परिवारवाद और नेपोटिज्म के नाम पर कांग्रेस को घेरने वाली बीजेपी ने साम-दाम-दंड-भेद की नीति पर चलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

ये भी पढ़ें- इस प्रदेश में अब धड़ल्ले से कर सकेंगे भांग की खेती, सरकार हटा रही BAN; वजह ही है ऐसी

हरियाणा की सीमाएं यूपी, हिमाचल और राजस्थान से जुड़ी हैं. हरियाणा दिल्ली-एनसीआर से तीन ओर से सटा है. खाद्यान्न और दुग्ध उत्पादन में हरियाणा की गिनती देश के अग्रणी राज्यों में होती है. हरियाणा को भारत के अमीर राज्यों में से एक माना जाता है. प्रति व्यक्ति आय के आधार पर यह देश का दूसरा सबसे धनी राज्य है. हरियाणा में इस समय बीजेपी सत्ता में है.

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Politics: दरभंगा में सीएचसी लोकार्पण से पहले BJP कार्यकर्ताओं में मारपीट, सांसद गोपालजी ठाकुर पर भी FIR दर्ज

संवाद सहयोगी, तारडीह (दरभंगा)।बिहार के दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के शिलापट्ट लोकार्पण से एक दिन पूर्व पांच सितंबर को ककोढ़ा में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट में दरभंगा के सांसद प

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now