Rajasthan CET 2024- 12वीं स्तरीय राजस्थान सीईटी परीक्षा के आवेदन कल से, देखें एग्जाम डेट

4 1 30
Read Time5 Minute, 17 Second

Rajasthan CET 2024 12th Level Application Form: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर सोमवार 2 सितंबर 2024 से सीनियर सेकेंडरी लेवल पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Rajasthan CET) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाला है. इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

क्या है CET एग्जाम और कौन दे सकता है?
यह 12वीं स्तर की एक समान पात्रता परीक्षा है, जो राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों अलग-अलग पदों की भर्ती के लिए कम से कम साल में एक बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा स्कोर रिजल्ट जारी होने की तारीख से एक वर्ष तक के लिए वेलिड रहता है. इस कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में 12वीं पास होने के साथ-साथ आवेदकों की उम्र 01 जनवरी 2025 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए.

1 अक्टूबर तक चलेंगे राजस्थान CET 2024 के आवेदन
उम्मीदवार 2 सितंबर, 2024 से 1 अक्टूबर, 2024 रात 11.59 बजे तक राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क, पब्लिक सुविधा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से या नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम जमा के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर सकते हैं.

Advertisement

सेवा का नाम और पदनाम
राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा: फॉरेस्ट
राजस्थान अल्पसंख्यक मामलों की अधीनस्थ सेवा: होस्टल सूपरीटेंडेंट
राजस्थान सचिवालय लिपिक सेवा: क्लर्क ग्रेड-II
राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिक सेवा: जूनियर असिस्टेंट
राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय लिपिक सेवा: क्लर्क ग्रेड-द्वितीय
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा): जमादार ग्रेड
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा: कॉन्स्टेपल
राजस्थान पंचायती राज: जूनियर असिस्टेंट
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा): जूनियर असिस्टेंट
राजस्थान कृषि उपज मंडी (मंडी समिति कर्मचारी) सेवा: जूनियर असिस्टेंट
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान स्टाफ (संशोधन) सेवा: क्लर्क ग्रेड-II
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा नियम और विनियम: जूनियर असिस्टेंट

आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. बाकी अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस जमा करनी होगी.

राजस्थान CET 2024 एग्जाम कब होगा?
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "बोर्ड द्वारा 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक आवंटित परीक्षा केंद्रों पर कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (वरिष्ठ माध्यमिक स्तर) की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस संबंध में विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से अलग से दे दी जाएगी. बोर्ड को परीक्षा की तिथि और स्थान बदलने का अधिकार सुरक्षित है. अगर परीक्षा एक से अधिक फेज में आयोजित की जाती है, तो नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले के आधार पर मूल्यांकन होगा.

Advertisement

कैसे होता है CET का पेपर?
राजस्थान सीईटी के पेपर तीन घंटे का होता है जिसमें कुल 150 सवाल पूछे जाते हैं. प्रत्येक सवाल 2 नंबर का होता है. सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस बेस्ट (MCQ) होंगे. कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. सभी प्रश्न सीनियर सेकेंडरी स्तर यानी 12वीं क्लास के लेवल के होंगे.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान को मिले थे 3 ऑप्शन... फिर भी ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में क्यों हो रहा टेस्ट, जानें वजह

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now