श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार (9 मई, 2022) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। देश इस वक्त अपने इतिहास के सबसे भीषण आर्थिक संकट से गुजर रहा है। राजपक्षे के इस्तीफे के बाद एक नए मंत्रिमंडल का मार्ग प्रशस्त होने की संभावना है।
श्रीलंका के डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने शुक्रवार (6 मई, 2022) को एक विशेष बैठक में प्रधानमंत्री से देश में चल रहे राजनीतिक संकट के समाधान के लिए पद छोड़ने का अनुरोध किया था। अब जब प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है, उम्मीद है कि राष्ट्रपति राजपक्षे संसद में सभी राजनीतिक दलों को एक सर्वदलीय मंत्रिमंडल बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राजपक्षे ने लोगों से संयम बरतनी की अपील की है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा, “जब भावनाएं उच्च स्तर चल रही हैं, हमें यह याद रखना जरूरी है कि हिंसा सिर्फ हिंसा को जन्म देती है। हम जिस आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, उसके लिए एक आर्थिक समाधान का आवश्यकता है।”
गौरतलब है कि श्रीलंका में इस वक्त आर्थिक संकट को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसमें आर्थिक संकट को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और महिंदा राजपक्षे के समर्थकों के बीच सोमवार को हिंसक झड़प हो गई। राजपक्षे के समर्थकों के हमले में 16 लोग घायल हो गए।
महिंदा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा ने कहा, “केवल आपके ‘समर्थकों’ द्वारा हिंसा की गई थी, जो शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हमला करने से पहले आपके कार्यालय में आए थे।”
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.