किम जोंग उन का रूस दौरा पूरा, तोहफे में मिला ड्रोन का सेट और बुलेट प्रूफ जैकेट

Kim Jong Un's Visit To Russia: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रूस की छह दिन की यात्रा के बाद रविवार को स्वदेश रविवार को रवाना हो गए. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है. किम ने रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत

4 1 54
Read Time5 Minute, 17 Second

Kim Jong Un's Visit To Russia: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रूस की छह दिन की यात्रा के बाद रविवार को स्वदेश रविवार को रवाना हो गए. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है. किम ने रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र का दौरा किया. उनकी इस यात्रा को लेकर पश्चिमी देशों ने चिंता जाहिर की थी.

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि किम को आर्त्योम में एक रेलवे स्टेशन पर विदाई दी गई इसके बाद उनकी बख्तरबंद ट्रेन रूसी देशभक्ति गीत ‘फेयरवले ऑफ स्लावियांका’ की धुन के बीच उत्तर कोरिया के लिए रवाना हो गई. समारोह में रूस के प्राकृतिक संसाधन मंत्री एलेक्जेंडर कोजलोव और प्रिमोर्ये क्षेत्रीय गवर्नर ओलेग कोझेमयाको सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

किम को मिले ये शानदार तोहफे रूस ने उत्तर कोरिया के नेता को शानदार तोहफे देकर विदा किया है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, किम जोंग को पूर्वी रूसी क्षेत्र प्रिमोरी के गवर्नर ने बुलेटप्रूफ जैकेट और ड्रोन का एक सेट गिफ्ट किया. TASS के मुताबिक, यह जैकेट छाती, कंधे, गले और कमर पर सुरक्षा प्रदान करता है. यह अन्य सिक्योरिटी जैकेट की तुलना में बहुत हल्का भी है.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, किम को उसी क्षेत्र में बने 5 कामिकेज ड्रोन, साथ ही एक जेरेनियम -25 एयरक्राफ्ट टाइफ टोही ड्रोन भी गिफ्ट किया गया. इसके अलावा स्पेशल कपड़ों का एक सेट भी उन्हें गिफ्ट किया गया, जो थर्मल इमेजिंग कैमरों के लिए इनविजिबल है.

सितंबर को रूस पहुंचे थे किम किम अपनी बख्तरबंद ट्रेन से मंगलवार (12 सितंबर) को रूस पहुंचे थे. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकत की थी और हथियारों और प्रौद्योगिकी से जुड़े कई स्थलों का दौरा किया. किम जोंग ने रविवार को एक विश्वविद्यालय का दौरा किया और और एक मछलीघर में शो भी देखा.

किम की रूस यात्रा क्यों परेशाीन है पश्चिम? अमेरिका और उसके सहयोगियों की चिंता है कि किम यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बीच मॉस्को को हथियार मुहैया करा सकते हैं और बदले में उत्तर कोरिया को रूस से उन्नत प्रौद्योगिकी मिल सकती है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

गर्मियों में स्किन को सॉफ्ट बनाएंगे ये घरेलू तरीके, टैनिंग भी होगी कम

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now