US China Relations: अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की शाही खातिरदारी के बीच उन्हें दिए गए VVIP ट्रीटमेंट पर नाराजगी जताते हुए ऐसा करने वालों को फटकार लगाई है. ऐसे लोगों को नसीहत देते हुए सीनेटर ने बड़ी बात कही है. दरअसल एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन यानी एपेक समिट (Asia-Pacific Economic Cooperation summit) के इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शीर्ष अमेरिकी कंपनियों की आलोचना की. आपको बताते चलें कि सीनेटर क्रिस स्मिथ (Chris Smith) ने कहा कि शी जिनपिंग की मेहमाननवाजी के दौरान इस तरह से पलक पांवड़े बिछाना और उनकी अगवानी करना मानवाधिकारों और कानून के शासन के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता के विपरीत है.
क्यों भड़के अमेरिकी सांसद?
सांसद स्मिथ ने कहा, 'यह वाकई शर्मनाक है कि देश की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों एप्पल, ब्लैक रॉक, बोइंग और फाइजर के अधिकारियों समेत अमेरिकी व्यापारिक नेताओं ने सैन फ्रांसिस्को में शी जिनपिंग के लिए आयोजित डिनर में एक नहीं, बल्कि दो-दो बार खड़े होकर तालियां बजाईं.'
स्मिथ चीन को लेकर कांग्रेस-कार्यकारी आयोग (CECC) के अध्यक्ष और विदेश मानवाधिकार मामलों से संबंधित सदन की उपसमिति के प्रमुख हैं.
लगाया ये आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि शी जिनपिंग ही चीन में मुख्य रूप से मुस्लिम उइगर, तिब्बती बौद्ध, फालुन गोंग को मानने वालों, ईसाइयों व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के दमन और हांगकांग में स्वतंत्रता पर रोक लगाने के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसे समय में जब चीन का दमन उसकी सीमाओं के भीतर और बाहर बढ़ता जा रहा है, शी चिनफिंग की आवभगत करना मानवाधिकारों और कानून के शासन के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता के विपरीत है.'
अमेरिका और चीन के बीच कई सालों से व्यापार युद्ध यानी ट्रेड वॉर चल रहा है. लुकाछिपी और एक दूसरे को आंखे दिखाते हुए खेले जा रहे इस ग्लोबल इकोनॉमिक गेम में गलाकाट स्पर्धा और कई चुनौतियों के बावजूद दोनों में से कोई भी दूसरे को छोड़ नहीं पा रहा है. इसकी ताजा मिसाल एपैक सम्मेलन में मिली जहां चीन के राष्ट्रपति शी के सम्मान में जिस तरह से पलक पांवड़े बिछाए गए वो बहुत से लोगों को रास नहीं आया है. इसलिए उन्होंने तंज कसते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है.
(एजेंसी इनपुट)
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.