भारी बारिश से दुबई में आई बाढ़, पानी में तैरती दिखाई दीं गाड़ियां; वीडियो वायरल

Dubai weather Latest Updates: सूखे रेगिस्तान के लिए चर्चित संयुक्त अरब अमीरात में अक्सर ऐसी भारी बारिश हो जाती है, जो वहां पर बाढ़ ला देती है. ऐसा ही नजारा वहां पर इस शुक्रवार को दिखाई दिया, जब वहां भारी बारिश से दुबई में बाढ़ आ गई. इस बारिश की वज

4 1 29
Read Time5 Minute, 17 Second

Dubai weather Latest Updates: सूखे रेगिस्तान के लिए चर्चित संयुक्त अरब अमीरात में अक्सर ऐसी भारी बारिश हो जाती है, जो वहां पर बाढ़ ला देती है. ऐसा ही नजारा वहां पर इस शुक्रवार को दिखाई दिया, जब वहां भारी बारिश से दुबई में बाढ़ आ गई. इस बारिश की वजह से लोगों की गाड़ियां पानी में फंस गई और इधर-उधर बह गईं. हालात इतने खराब हो गए कि दुबई पुलिस ने लोगों को चेतावनी जारी की कि वे हालात देखकर ही अपनी गाड़ियों को बाहर निकालें.

शुक्रवार सुबह अचानक बदल गया मौसम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. बारिश इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में वहां की सड़कें जलमग्न हो गई और गाड़ियां पानी में तैरने लगीं. बाढ़ का खतरा बढ़ता देख दुबई पुलिस ने लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने और घरों के अंदर रहने की चेतावनी दी.

प्लेन सेवा पर भी पड़ा असर

भारी बरसात का असर वहां पर सड़क परिवहन और विमान संचालन पर भी पड़ा. मौसम खराब होने की वजह से वहां पर शुक्रवार को प्लेन सेवा ठप हो गईं और सड़कों पर बसें भी नहीं चल पाईं.

नियमों का पालन करने की अपील

पुलिस ने कहा कि अगर भारी बारिश की वजह से किसी की गाड़ी को नुकसान पहुंचता है तो उसका बीमा क्लेम लेने के लिए थाने में जाकर रिपोर्ट करनी होगी. इसके लिए क्षतिग्रस्त गाड़ी की तस्वीर या वीडियो टेप लेनी होगी. लोगों को सलाह दी गई है कि वे सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त नियमों का पालन करें और उसकी स्पीड कम रखें. सड़क के किनारों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें. लो-बीम हेडलाइट्स का इस्तेमाल करें और विंडस्क्रीन- ब्रेक को अच्छी तरह चेक कर लें.

छाए रहेंगे आंशिक बादल

दुबई मौसम विभाग के मुताबिक अभी वहां पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और आगे भी बारिश होने की संभावना है. रायटर की खबर के मुताबिक शुक्रवार को भारी बरसात की वजह से दुबई आने वाली 13 उड़ानों को पड़ोसी हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया, जबकि बाहर जाने वाली 6 उड़ानें रद्द कर दी गईं. दुबई हवाई अड्डा दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Ludhiana Crime News: तेज रफ्तार क्रेटा को रोका तो हवलदार पर ही चढ़ा दी कार, चालक पर हत्‍या का आरोप दर्ज; जानें पूरा मामला

जागरण संवाददाता, लुधियाना। साहनेवाल में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार क्रेटा चालक ने नाके पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से गाड़ी को रोकने का इशारा करने पर कार हवलदार पर चढ़ा दी। इस हादसे में हवलदार जसवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें तुर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now