हूती लड़ाकों ने हाईजैक किया भारत आ रहा शिप, 25 को बनाया बंधक; क्यों की ये हिमाकत?

Ship Hijacked in Red Sea by Houthi fighters: यमन के हूती विद्रोहियों ने भारत जा रहे इजराइली जहाज का अपहरण कर लिया है. रविवार को भारत जा रहे इजराइल के एक मालवाहक जहाज का लाल सागर में अपहरण कर लिया गया. साथ ही चालक दल के 2 दर्जन से ज्‍यादा सदस्‍यों

4 1 27
Read Time5 Minute, 17 Second

Ship Hijacked in Red Sea by Houthi fighters: यमन के हूती विद्रोहियों ने भारत जा रहे इजराइली जहाज का अपहरण कर लिया है. रविवार को भारत जा रहे इजराइल के एक मालवाहक जहाज का लाल सागर में अपहरण कर लिया गया. साथ ही चालक दल के 2 दर्जन से ज्‍यादा सदस्‍यों को बंधक बना लिया गया है. जानकारी के मुताबिक 25 लोगों को हूती लड़ाकों ने बंधक बनाया है. जब घटना की जानकारी मिली उस समय जहाज तुर्की के कोरफेज में था और भारत के पिपावाव की ओर जा रहा था. आशंका हे कि इजराइल-हमास संघर्ष के कारण क्षेत्रीय तनाव एक नए समुद्री मोर्चे पर फैल सकता है.

बंधकों में इजरायली नागरिक शामिल नहीं

यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने कहा है कि उन्होंने इजराइल से जुड़े पोत का अपहरण कर लिया है और इसके चालक दल के सदस्यों को बंधक बना लिया है. समूह ने चेतावनी दी कि वह इजराइल से जुड़े या उसके स्वामित्व वाले जहाजों को अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में निशाना बनाना तब तक जारी रखेगा, जब तक इजराइल का गाजा में हमास शासकों के खिलाफ अभियान जारी है. विद्रोहियों ने रविवार को लाल सागर में इजराइल से जुड़े जहाजों को निशाना बनाने की धमकी दी है. पिछले महीने, हूती विद्रोहियों पर समुद्र के महत्वपूर्ण नौवहन मार्ग से मिसाइल और ड्रोन भेजने का संदेह था. हाइजैक किए गए जहाज के बंधकों में बुल्गारियाई, फिलिपिनो, मैक्सिकन और यूक्रेनी सहित विभिन्न देशों की नागरिकता वाले 25 क्रू मेंबर हैं. हालांकि इसमें कोई भी इजराइली नागरिक नहीं है.

नेतन्याहू ने की निंदा

नेतन्याहू के कार्यालय ने 'गैलेक्सी लीडर' नामक जहाज के अपहरण की निंदा करते हुए इसे 'ईरानी आतंकी कृत्य' बताया है. इजराइली सेना ने शिप हाइजैक की घटना को वैश्विक परिणाम वाली बहुत गंभीर घटना बताया है.

उधर इजराइली अधिकारियों ने कहा है कि जहाज ब्रिटिश स्वामित्व वाला और जापान द्वारा संचालित था. सार्वजनिक शिपिंग डेटाबेस में इस जहाज का मालिक 'रे कार कैरियर्स' को बताया गया है, जिसकी स्थापना अब्राहम 'रामी' उन्गर ने की थी. उन्‍गर की गिनती इजराइल के सबसे अमीर व्यक्तियों में की जाती है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Punjab: निरंजन सिंह ने पंजाब पुलिस पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर कर लिखा- बर्खास्त AIG राजजीत पर अधिकारी मेहरबान

रोहित कुमार, चंडीगढ़। एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर निरंजन सिंह ने नशे को लेकर पंजाब पुलिस की कारगुजारी पर सवाल उठाए हैं। इंटरनेट मीडिया पर निरंजन सिंह ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस गंभीरता नहीं दि

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now